Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai ने लॉन्‍च की Grand i10 Nios, कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू, जानें फीचर्स

Hyundai ने लॉन्‍च की Grand i10 Nios, कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू, जानें फीचर्स

हुंडई ने आज की तारीख तक पूरी दुनिया में 27.2 लाख ग्रांड आई10 की बिक्री की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 20, 2019 23:17 IST
Priced at Rs 4.99L, Hyundai launches Grand i10 Nios to...

Priced at Rs 4.99L, Hyundai launches Grand i10 Nios to target middle class. Details inside

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज ऑटो कंपनी हुंडई ने मंगलवार को भारत में अपने कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए ग्रांड आई10 निओ हैचबैक को लॉन्‍च करने की घोषणा की। इस कार की एक्‍स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से 7.99 लाख रुपए है।

हुंडई ने ग्रांड आई10 निओ को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 4.99 लाख रुपए से 7.14 लाख रुपए के बीच है। वहीं दूसरी और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल वेरिएंट्स की कीमत 6.7 लाख रुपए से 7.99 लाख रुपए तक है।  

कंपनी ने दावा किया है कि 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2 लीटर डीजल मैनुअल और एएमटी वेरिएंट का माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि नया मॉडल मेड इन इंडिया प्रोडक्‍ट है और ग्‍लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है। उन्‍होंने कहा कि ग्रांड आई10 निओ की लॉन्चिंग भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह हमारे ग्राहकों के लिए खुशहाल जीवन लाने के वादे को पूरा करेगी।

हुंडई ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह ग्रांड आई10 मॉडल की बिक्री जारी रखेगी। वर्तमान में कंपनी इसकी हर माह 10,000 यूनिट बेच रही है। किम ने कहा कि ग्रांड आई10 निओ कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो का विस्‍तार करेगी। वर्तमान में भारत में हुंडई की कुल बिक्री में कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। भारतीय यात्री वाहन बाजार में हुंडई की हिस्‍सेदारी 19.4 प्रतिशत है। हुंडई ने आज की तारीख तक पूरी दुनिया में 27.2 लाख ग्रांड आई10 की बिक्री की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement