Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 6 लाख से कम कीमत पर लॉन्‍च हुई नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Hyundai Aura, कंपनी ने प्री-बुकिंग भी की शुरू

6 लाख से कम कीमत पर लॉन्‍च हुई नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Hyundai Aura, कंपनी ने प्री-बुकिंग भी की शुरू

1.2 लीटर डीजल मैनुअल मॉडल का माइलेज 25.35 किलोमीटर और एएमटी वर्जन का माइलेज 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 21, 2020 19:36 IST
Hyundai drives in compact sedan Aura with price starting at Rs 5.79 lakh

Hyundai drives in compact sedan Aura with price starting at Rs 5.79 lakh

नई दिल्‍ली। Hyundai Aur 6 लाख से कम कीमत पर आज लॉन्‍च हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को एक नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार ऑरा को लॉन्‍च किया। इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत दिल्‍ली में 5.79 लाख रुपए से लेकर 9.22 लाख रुपए तक होगी। इसका मुकाबला मारुति डिजायर और होंडा अमेज के साथ होगा। ऑरा बीएस-6 अनुपालन वाले 1.2 लीटर डीजल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

1.2 लीटर पेट्रोल ऑरा की कीमत 5.79 लाख रुपए से लेकर 8.04 लाख रुपए तक है, जबकि 1.2 लीटर डीजल ऑरा की कीमत 7.73 लाख रुपए से लेकर 9.22 लाख रुपए तक है। 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली ऑरा की कीमत 8.54 लाख रुपए है। पेट्रोल एएमटी मॉडल की कीमत 7.05 लाख रुपए से लेकर 8.04 लाख रुपए तक और डीजल एएमटी मॉडल की कीमत 8.23 लाख रुपए से लेकर 9.22 लाख रुपए तक है।  

Hyundai drives in compact sedan Aura with price starting at Rs 5.79 lakh

Hyundai drives in compact sedan Aura with price starting at Rs 5.79 lakh

पेट्रोल 1.2 लीटर (सीएनजी) वर्जन की कीमत 7.28 लाख रुपए है। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि यह नया मॉडल कॉम्‍पैक्‍ट सेडान सेगमेंट में हमारे प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेगा, जहां एक दशक से अभी डिजायर और अमेज का दबदबा बना हुआ है। हुंडई ऑरा वायरलेस चार्जर, ड्राइवर रियर व्‍यू मॉनीटर, एयर कर्टेन जैसे तमाम नए फीचर्स से लैस है।

 

ऑरा का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्‍पायर से होगा, जिनकी कीमत 5.82 लाख रुपए से लेकर 9.79 लाख रुपए के बीच है। भारत में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान सेगमेंट में सालाना 3.4 लाख यूनिट की बिक्री होती है। किम ने कहा कि यह नया मॉडल हुंडई के लिए गेमचेंजर साबित होगा और यह ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में नए कीर्तिमान स्‍थापित करेगा।   

कंपनी के मुताबिक 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिंएट मैनुअल ऑरा का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसके एएमटी वर्जन का माइलेज 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसी प्रकार 1.2 लीटर डीजल मैनुअल मॉडल का माइलेज 25.35 किलोमीटर और एएमटी वर्जन का माइलेज 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1 लीटर पेट्रोल टर्बो, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement