Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई क्रेटा ने एनिवर्सिरी एडिशन के साथ लॉन्च किए दो और मॉडल, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए

हुंडई क्रेटा ने एनिवर्सिरी एडिशन के साथ लॉन्च किए दो और मॉडल, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए

हुंडई मोटर इंडिया ने एसयूवी क्रेटा के तीन नए वेरिएंट पेश किए। दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 13.76 लाख रुपये तक है। एसयूवी क्रेटा ने एक साल पूरा कर लिया है।

Surbhi Jain
Updated on: August 06, 2016 15:53 IST
हुंडई क्रेटा ने एनिवर्सिरी एडिशन के साथ लॉन्च किए दो और मॉडल, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए- India TV Paisa
हुंडई क्रेटा ने एनिवर्सिरी एडिशन के साथ लॉन्च किए दो और मॉडल, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के तीन नए वेरिएंट पेश किए। दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 13.76 लाख रुपए तक है।  हुंडई एसयूवी क्रेटा के एक साल पूरा होने के अवसर पर कंपनी ने क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। एनिवर्सरी एडिशन केवल व्हाइट कलर में ही उपलब्ध होगा। इसमें ब्लैक रूफ सहित कुछ अन्य कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।

तस्वीरों में देखिए इस कार को

hyundai creta anniversary edition

hyundai-creta-new-variants_IndiaTV Paisa

hyundai-creta-anniversary-e (1)IndiaTV Paisa

creta-21IndiaTV Paisa

creta-41IndiaTV Paisa

hyundai-creta-anniversary-eIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- मारुति के बाद अब हुंडई भी बढ़ाएगी दाम, 20,000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे वाहन

क्रेटा सालगिरह संस्करण (SX+SE), कार्यकारी संस्करण (E+) और S+ डीजल ऑटोमैटिक संस्करण में उपलब्ध होगी। दिल्ली के शोरूम में SX+SE के पेट्रोल संस्करण की कीमत 12.23 लाख रुपए, डीजल संस्करण की 13.76 लाख रुपए, E+ के पेट्रोल संस्करण की कीमत 9.99 लाख रुपए और S+ डीजल ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 13.58 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- हुंडई ने जुलाई में बेचीं 55,807 कारें, रेनो की बिक्री सात गुना बढ़ी

एक बयान में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इन तीन नए संस्करणों से ग्राहकों का संपूर्ण खरीद अनुभव और अधिक बेहतर होगा।

एनिवर्सरी एडिशन SX+ SE वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसके लिए 45,000 रूपए की रकम अतिरिक्त देनी होगी। इस अतिरिक्त रकम देने पर व्हाइट क्रेटा के साथ ग्लॉसी ब्लैक कंट्रास्ट रूफ, सी पिलर के पास ‘फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन’ का बैज और मैट ग्रे और रेड कलर के स्टीकर्स दिए जाएंगे। गाड़ी में पीछे की ओर कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। आम तौर पर नम्बर प्लेट के ऊपर क्रोम बार होता है, लेकिन हुंडई ने यहां बॉडी कलर बार का इस्तेमाल किया है, जो बेहद शानदार लग रहा है।

कार के केबिन में फीचर्स और कॉस्टमेटिक थीम अपडेट की गई है। मौजूदा कार का इंटीरियर बेज-ब्लैक कलर थीम में है, जबकि एनिवर्सरी एडिशन का इंटीरियर रेड-ब्लैक थीम में होगा। डैशबोर्ड पर एसी वेंट पर रेड कलर की आउटलाइन दी गई हैं। सीटों पर रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। सीटों के साइड में रेड कलर की सिलाई की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement