नई दिल्ली। 2015 में लॉन्च हुई हुंडई की कॉम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही इंडियन कार मार्केट में धमाल मचा रही है। लॉन्चिंग के बाद से करीब 74 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल करने वाली इस एसयूवी को अपनी श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आईसीओटीवाई के 16 ज्यूरी मैंबर्स ने इस साल इंडियन कार ऑफ दि ईयर 2016 चुना है। क्रेटा ने मारुति की बलेनो और रेनो क्विड को पछाड़ कर इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है। हुंडई की बात करें तो कंपनी को यह अवॉर्ड लगातार तीसरी बार मिला है। इंडिया टीवी पैसा की टीम बता रही है क्रेटा के उन फीचर्स के बारे में जो इसे कार ऑफ दि ईयर बनाते हैं।
creta
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए हुंडई क्रेटा की खासियत
हुंडई की क्रेटा कई फीचर्स से लैस खूबसूरत दिखने वाली एसयूवी है। जिसे ग्राहकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी पसंद किया है। लॉन्चिंग के केवल कुछ महीनों बाद ही कंपनी को न केवल इस एसयूवी का प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ा। बल्कि कुछ समय के लिए इसका निर्यात भी रोकना पड़ा है। क्रेटा में 1.4-लीटर व 1.6-लीटर डीजल के साथ 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख से लेकर 13.80 लाख रूपए है।
एल वेरिएंट (बेस वेरिएंट)
यह क्रेटा का बेस वेरिएंट है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.9 लाख रुपए व डीजल की कीमत 9.8 लाख रुपए है। इसमें टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम व एयरबैग इस वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस़ सिल्वर रेडिएटर ग्रिल, मैनुअल एयर कंडिशनिंग, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट व रियर पावर विंडो, ऑडियो सिस्टम, स्टील व्हील, की-लैस एंट्री, हाईट एडजेस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट,
एस वेरिएंट
पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.9 लाख रुपए व डीजल वर्जन की कीमत 10.8 लाख रुपए रखी गई है। इसमें टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम के साथ स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स दिए गए हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही इसमें टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर के साथ टाइमर, रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आउटसाइड मिरर, आउटसाउड मिरर पर एलईडी इंडिकेटर, मैटल फिनिश इनसाइड डोर हैंडल, रियर पार्सल ट्रे, रियर सीट के लिए कप होल्डर दिए गए हैं।
एस-प्लस वेरिएंट
ये वेरिएंट सिर्फ 1.4लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 11.8 लाख रुपए है। इस वेरिएंट में ड्यूल एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, टच स्क्रीन ऑडियो के साथ नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक सिस्टम मिलेंगे।
एसएक्स वेरिएंट
यह 1.6 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 12.1 लाख रुपए है। यह मैनुअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस वेरिएंट के फीचर्स में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ड्यूल टोन रेडिएटर ग्रिल, ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग, रियर में क्रोम फिनिश, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल आउटसाइड मिरर, रियर वाइपर व वॉशर जैसे फीचर दिए गए हैं।
एसएक्स (ओ) वेरिएंट
यह टॉप वेरिएंट है जिसमें 1.6-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। जिसकी कीमत 14.1 लाख रुपए रखी गई है। इसमें कुछ खास फीचर शामिल किए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है। इसके अलावा डायमंड कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, हाईट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, सीट व स्टेयरिंग पर लेदर कवर जैसे फीचर दिए गए हैं।