नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी Hyundai के भारत में लोकप्रिय मॉडल पर i10 पर कंपनी ने ऑफर निकाला है। कंपनी को इस साल भारत में अपना कारोबार चलाए हुए 20 साल हुए हैं और इस मौके पर Hyundai i10 पर मानसून ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने i10 की कीमत घटाने के साथ उसपर एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए अतीरिक्त छूट की घोषणा भी की है।
Hyundai की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लोकप्रिय मॉडल i10 Magna के पेट्रोल वर्जन की कीमत को घटाकर 4.99 लाख रुपए, i10 Sportz के पेट्रोल वर्जन की कीमत को घटाकर 5.49 लाख रुपए और i10 Asta के पेट्रोल वर्जन की कीमत को घटाकर 5.99 लाख रुपए किया है। कंपनी के मुताबिक 20000 रुपए एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5000 रुपए अतीरिक्त छूट दी जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर 20 अगस्त तक लागू रहेगा।
हुंडई के अलावा मारुति ने भी अपनी कई गाड़ियों पर छूट शुरु की हुई है, कंपनी इस महीने Ciaz मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में उतारने जा रही है और ऐसे में मौजूदा Ciaz पर 1 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। अपने नए मॉडल Swift के पेट्रोल और डीजल वर्जन पर 25 हजार रुपए डिस्काउंट और 25 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कुछ इसी तरह का ऑफर Dzire पर भी दिया जा रहा है।