Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai ने घटाई i10 की कीमत, Maruti भी दे रही है कई मॉडल पर छूट

Hyundai ने घटाई i10 की कीमत, Maruti भी दे रही है कई मॉडल पर छूट

Hyundai ने i10 की कीमत घटाने के साथ उसपर एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए अतीरिक्त छूट की घोषणा भी की है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : August 06, 2018 19:20 IST
Hyundai and Maruti starts monsoon offer

Hyundai and Maruti starts monsoon offer

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी Hyundai के भारत में लोकप्रिय मॉडल पर i10 पर कंपनी ने ऑफर निकाला है। कंपनी को इस साल भारत में अपना कारोबार चलाए हुए 20 साल हुए हैं और इस मौके पर Hyundai i10 पर मानसून ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने i10 की कीमत घटाने के साथ उसपर एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए अतीरिक्त छूट की घोषणा भी की है।

Hyundai की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लोकप्रिय मॉडल i10 Magna के पेट्रोल वर्जन की कीमत को घटाकर 4.99 लाख रुपए, i10 Sportz के पेट्रोल वर्जन की कीमत को घटाकर 5.49 लाख रुपए और i10 Asta के पेट्रोल वर्जन की कीमत को घटाकर 5.99 लाख रुपए किया है। कंपनी के मुताबिक 20000 रुपए एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5000 रुपए अतीरिक्त छूट दी जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर 20 अगस्त तक लागू रहेगा।

हुंडई के अलावा मारुति ने भी अपनी कई गाड़ियों पर छूट शुरु की हुई है, कंपनी इस महीने Ciaz मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में उतारने जा रही है और ऐसे में मौजूदा Ciaz पर 1 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। अपने नए मॉडल Swift के पेट्रोल और डीजल वर्जन पर 25 हजार रुपए डिस्काउंट और 25 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कुछ इसी तरह का ऑफर Dzire पर भी दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement