Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई और फि‍एट की गाडि़यां हो गईं महंगी, कीमतों में हुआ 84,867 रुपए से 6.4 लाख रुपए तक का इजाफा

हुंडई और फि‍एट की गाडि़यां हो गईं महंगी, कीमतों में हुआ 84,867 रुपए से 6.4 लाख रुपए तक का इजाफा

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।

Abhishek Shrivastava
Published on: September 16, 2017 11:10 IST
हुंडई और फि‍एट की गाडि़यां हो गईं महंगी, कीमतों में हुआ 84,867 रुपए से 6.4 लाख रुपए तक का इजाफा- India TV Paisa
हुंडई और फि‍एट की गाडि़यां हो गईं महंगी, कीमतों में हुआ 84,867 रुपए से 6.4 लाख रुपए तक का इजाफा

नई दिल्ली। कारों के लिए वस्‍तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर उपकर की दर में इजाफा किए जाने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और यह 11 सितंबर से प्रभावी होगी। कंपनी ने अपनी हैचबैक कार एलीट आई20 की कीमत में 12,547 रुपए, वर्ना में 29,090 रुपए और क्रेटा की कीमत में 20,900 से 55,375 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की एलांट्रा अब 50,312 से 75,991 रुपए तक और टस्कन 64,828 रुपए से 84,867 रुपए तक महंगी मिलेगी।

फिएट क्रिसलर ने वाहनों के दाम 6.4 लाख रुपए तक बढ़ाए 

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने अपने जीप व फिएट वाहनों के दाम 6.4 लाख रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की। कंपनी ने जीएसटी उपकर में बढोतरी के मद्देनजर यह फैसला किया है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी हाल ही में पेश जीप कंपास के विभिन्न संस्करणों की कीमत 21,000 रुपए से 72,000 रुपए तक बढ़ाई गई है।

वहीं आयातित जीप मॉडल की कीमत में 2.75 लाख रुपए से 6.4 लाख रुपए तक की वृद्धि की गई है। वहीं फिएट ब्रांड के मॉडलों के दाम में 9,000 से 14,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि नई कीमतें समूची रेंज पर 15 सितंबर 2017 से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि कल ही होंडा कार्स इंडिया ने अपने सिटी, बीआर वी व सीआर वी मॉडल के वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement