![होंडा ला रही है नई अमेज, अगले साल ऑटो एक्सपो में हो सकता है ग्लोबल लॉन्च](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
इसके साथ ही कंपनी कार के इंटीरियर को ज्यादा स्पेशियस और ज्यादा सुविधाजनक बनाने की कोशिश भी कर रही है। माना जा रहा है कि नई अमेज को केबिन स्पेस बड़ा होगा और बेहतर लैगरूम के साथ यह ज्यादा आरामदायक होगी। अभी यह भी तय नहीं है कि नई अमेज कॉम्पेक्ट सेडान श्रेणी यानि कि सब 4 मीटर में रहेगी या इसे फुल सेडान श्रेणी में उतारा जाएगा।