Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. वेलेन्टाइन्स डे पर लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, देगी 25 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज

वेलेन्टाइन्स डे पर लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, देगी 25 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज

कार बाजार में होंडा सिटी किसी पहचान मोहताज नहीं है। नई होंडा सिटी वेलेन्टाइन्स डे (14 फरवरी) को लॉन्च होगी। इस कार की कीमत 9- 13 लाख रुपए के बीच होगी।

Dharmender Chaudhary
Published on: February 13, 2017 19:46 IST
वेलेन्टाइन्स डे पर लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, देगी 25 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज- India TV Paisa
वेलेन्टाइन्स डे पर लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, देगी 25 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में होंडा सिटी किसी पहचान मोहताज नहीं है। अपने सेगमेंट में होंडा सिटी लंबे वक्त तक बेस्ट सेलिंग कार रही है, हालांकि पिछले कुछ समय से इसकी मांग में कमी आई है। यही वजह है कि होंडा ने इसे अपडेट करने का फैसला लिया है। नई होंडा सिटी वेलेन्टाइन्स डे (14 फरवरी) को लॉन्च होगी। इस कार की कीमत 9- 13 लाख रुपए के बीच होगी।

पुरानी से 30 हजार रुपए तक हो सकती है महंगी

  • कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली हैं।
  • अटकलें हैं कि यह मौजूदा सिटी से 20 हजार से 30,000 रूपए महंगी हो सकती है।
  • इसकी शुरूआती कीमत करीब 9 लाख रूपए होगी।
  • जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख रूपए से ऊपर जा सकती है।

पेट्रोल- डीजल दोनों इजन में उपलब्ध

  • पेट्रोल और डीजल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे।
  • पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन मिलेगा, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देगा।
  • डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा।
  • माइजलेज की बात करें तो डीजल में 25.6 और पेट्रोल में 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर देगी।
  • इसका मुकबला मारूति सुजुकी सियाज, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा।

तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स

5 stylish scooters for ladies-6

indiatvpaisa-scooter-65 stylish scooters for ladies

indiatvpaisa-scooter-1Honda Dio

indiatvpaisa-scooter-2Suzuki Lets

indiatvpaisa-scooter-4TVS Zest

indiatvpaisa-scooter-3Yamaha Ray

indiatvpaisa-scooter-5Vespa

पांच वेरिएंट्स होंगे लॉन्च

  • नई सिटी पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी।
  • इसका एंट्री लेवल वेरिएंट एस होगा, यह केवल पेट्रोल इंजन में ही आएगा।
  • एस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
  • वी और वीएक्स (पेट्रोल) वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
  • टॉप वेरिएंट जेडएक्स में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement