Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda ने उठाया Maruti से विपरीत कदम, कहा भारत में जारी रखेगी अपनी डीजल कारों की बिक्री

Honda ने उठाया Maruti से विपरीत कदम, कहा भारत में जारी रखेगी अपनी डीजल कारों की बिक्री

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कंपनी की योजना उसके दो डीजल इंजनों को बीएस-6 मानक के अनुरूप उन्नत करने की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 13, 2019 13:00 IST
Honda to continue selling diesel models in India- India TV Paisa
Photo:HONDA

Honda to continue selling diesel models in India

नई दिल्‍ली। प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के विपरीत कदम उठाया है। होंडा ने घोषणा की है कि बीएस-6 उत्‍सर्जन नियम लागू होने के बाद भी वह भारत में अपने डीजल मॉडल की बिक्री जारी रखेगी। उसका यह फैसला देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के एक अप्रैल, 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद करने के ठीक उलट है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कंपनी की योजना उसके दो डीजल इंजनों को बीएस-6 मानक के अनुरूप उन्नत करने की है। कंपनी इन इंजनों का इस्तेमाल अपनी अमेज, सिटी, डब्ल्यूआर-वी, बीआर-वी, सिविक और सीआर-वी जैसे मॉडल में करती है। कंपनी की चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही से बीएस-6 मानकों के अनुरूप पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस कारों को बाजार में उतारने की योजना है। 

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा कि हमारा अनुभव है कि 80 प्रतिशत ग्राहक दूरी एवं रिकवरी की अवधि का ध्यान रखते हुए पेट्रोल एवं डीजल इंजनों के बीच तार्किक फैसला करते हैं। हालांकि 20 प्रतिशत ऐसे ग्राहक हैं, जो भावनाओं में आकर किसी खास ईंधन वाले मॉडलों का चुनाव करते हैं।  

उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे 20 प्रतिशत ग्राहकों का भी ध्यान रखेगी। गोयल ने स्वीकार किया कि बीएस-6 मॉडलों के बाजार में आने के बाद ईंधन से जुड़ी बहुत सी चीजें बदल जाएंगी और पेट्रोल एवं डीजल मॉडलों की कीमत का अंतर बढ़ेगा। 

उन्होंने कहा कि लेकिन हमारा मानना है कि डीजल कारों की मांग एकदम से खत्म नहीं होगी। इसलिए हम बाजार की मांग के अनुरूप डीजल मॉडलों की पेशकश जारी रखेंगे एवं धीरे-धीरे भविष्य के विकल्पों की ओर रुख करेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement