नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के दौरान जापानी दिग्गज कंपनी होंडा ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है। इस स्कूटर का नाम है पीसीएक्स। यह इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद पीसीएक्स 150 का इलेक्ट्रिक स्वरूप है। यह काफी दमदार स्कूटर है जिसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
होंडा के इस स्कूटर में लीथियम आयन बैटरी दी गई है। सबसे खास बात यह है कि आप इसकी बैटरी को अलग निकाल सकते हैं। यानि कि आप इस बैटरी का इस्तेमाल अन्य उपकरणों के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे निकाल कर घर पर रिचार्ज कर सकते हैं। और यदि रास्ते में बैटरी खत्म हो जाए तो आप पुरानी बैटरी हटाकर चार्ज बैटरी फिट कर सकते हैं।
इस दमदार स्कूटर में होंडा ने 0.98 किलोवाट की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई है। आपको पहले ही बताया है कि यह मोटर रिमूवेबल लीथियम आयन बैटरी से लैस है। कंपनी ने अभी इसकी ज्यादा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं।
कंपनी ने यह जरूर बताया है कि जापान और एशियाई बाज़ारों में इसी साल ये स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी भारत में यह लॉन्च होगा कि नहीं इसका खुलासा नहीं किया गया है।