Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda की BS-VI Activa और नई बाइक की हो रही है धड़ल्‍ले से बिक्री, 3 महीने में बेची 60,000 से अधिक गाडि़यां

Honda की BS-VI Activa और नई बाइक की हो रही है धड़ल्‍ले से बिक्री, 3 महीने में बेची 60,000 से अधिक गाडि़यां

नई एक्टिवा की कीमत 67,490 रुपए से शुरू है। यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 से 13 प्रतिशत महंगी है। नई एसपी 125 की कीमत 72,900 रुपए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 24, 2019 18:54 IST
Honda sells over 60,000 units of BS-VI Activa, new bike- India TV Paisa

Honda sells over 60,000 units of BS-VI Activa, new bike

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को कहा कि उसने बीएस-6 मानक वाली एक्टिवा और नई एसपी 125 मोटरसाइकिल की कुल मिलाकर 60,000 से ज्यादा इकाइयों की बिक्री की।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा कि एक्टिवा का बीएस-6 संस्करण सितंबर में पेश किया गया, जबकि एसपी 125 मोटरसाइकिल 20 नवंबर को पेश की गई। कंपनी ने कहा कि एक अप्रैल से केवल बीएस-6 मॉडल बेचे जाएंगे, क्योंकि भारत वाहनों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर जोर दे रहा है।

प्रौद्योगिकी में बदलाव के चलते कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद प्रतिक्रिया मिलने पर होंडा के बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि पहले दो बीएस-6 मॉडलों में नई प्रौद्योगिकी दी गई है। यह ईएसपी और एसीजी स्टार्टर मोटर जैसे कई पेटेंट के साथ आती है।

उन्होंने कहा कि मार्च 2020 की समयसीमा से तीन महीने पहले बिक्री 60,000 इकाइयों के पार पहुंचना हमारे नए मॉडलों पर ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है। नई एक्टिवा की कीमत 67,490 रुपए से शुरू है। यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 से 13 प्रतिशत महंगी है। नई एसपी 125 की कीमत 72,900 रुपए है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement