नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को कहा कि उसने बीएस-6 मानक वाली एक्टिवा और नई एसपी 125 मोटरसाइकिल की कुल मिलाकर 60,000 से ज्यादा इकाइयों की बिक्री की।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा कि एक्टिवा का बीएस-6 संस्करण सितंबर में पेश किया गया, जबकि एसपी 125 मोटरसाइकिल 20 नवंबर को पेश की गई। कंपनी ने कहा कि एक अप्रैल से केवल बीएस-6 मॉडल बेचे जाएंगे, क्योंकि भारत वाहनों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर जोर दे रहा है।
प्रौद्योगिकी में बदलाव के चलते कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद प्रतिक्रिया मिलने पर होंडा के बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि पहले दो बीएस-6 मॉडलों में नई प्रौद्योगिकी दी गई है। यह ईएसपी और एसीजी स्टार्टर मोटर जैसे कई पेटेंट के साथ आती है।
उन्होंने कहा कि मार्च 2020 की समयसीमा से तीन महीने पहले बिक्री 60,000 इकाइयों के पार पहुंचना हमारे नए मॉडलों पर ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है। नई एक्टिवा की कीमत 67,490 रुपए से शुरू है। यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 से 13 प्रतिशत महंगी है। नई एसपी 125 की कीमत 72,900 रुपए है।