Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda ने भारत में रिकॉल की 41,580 कारें, एकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज के एयर बैग में खामी

Honda ने भारत में रिकॉल की 41,580 कारें, एकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज के एयर बैग में खामी

जापानी वाहन कंपनी Honda पिछली पीढ़ी के एकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज मॉडलों की 41,580 कारें रिकॉल करेगी। इन गाड़ियो के एयरबैग में खराबी है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 31, 2017 20:04 IST
Recall: भारत में रिकॉल की Honda ने 41,580 कारें, एकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज के एयर बैग में है खराबी- India TV Paisa
Recall: भारत में रिकॉल की Honda ने 41,580 कारें, एकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज के एयर बैग में है खराबी

नई दिल्ली। जापानी वाहन कंपनी Honda ( होंडा) पिछली पीढ़ी के एकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज मॉडलों की 41,580 कारें रिकॉल करेगी। इन गाड़ियो के एयरबैग में खामी है। कंपनी ने कमियों को दूर करने के लिए रिकॉल करने का फैसला लिया है। इस कदम के साथ भारत में कंपनी द्वारा वापस मंगाई गई कारों की संख्या करीब तीन लाख पहुंच जाएगी।

किस मॉडल की कितनी कारें

  • भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई Honda कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के जरिए मौजूद कंपनी की इस घोषणा से 2012 में विनिर्मित मॉडल प्रभावित होंगे।
  • कंपनी ने एक बयान में कहा, एचसीआईएल स्वेच्छा से पिछली पीढ़ी के जैज, सिटी, सिविक और एकॉर्ड माडलों के 41,580 वाहनों के तकाता एयरबैग इनफ्लेटर्स को बदलेगी।
  • कंपनी ने 2012 में बनी हुई 41,580 कारों को रिकॉल करेगी।
  • इसमें 7265 प्रीमियम हैचबैक जैज, 32456 सेडान सिटी, 659 एकॉर्ड और 1200 सिविक शामिल है।

कंपनी ने कहा कि यह ग्लोबल रिकॉल कैम्पेन का हिस्सा है। एयरबैग की कमियों को कंपनी फ्री में ठीक करके देगी।

तस्वीरों में देखिए होंडा की नई कार BR-V

BRV

BRV-6IndiaTV Paisa

BRV-1IndiaTV Paisa

BRV-3IndiaTV Paisa

BRV-5IndiaTV Paisa

BRV-2IndiaTV Paisa

BRV-4IndiaTV Paisa

फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार से छह लाख ऑडी रिकॉल की

  • फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार में करीब छह लाख वाहन वापस मंगाए हैं।
  • इनमें से ज्यादातर प्रीमियम ऑडी वाहन हैं।
  •  एयरबैग में गड़बड़ी या आग लगने की आशंका की वजह से इन्हें वापस मंगाया है।
  • चीन और इस्राइल में 2016 में कई घटनाओं के बाद कंपनी ने अमेरिकी बाजार में वाहन वापस लेने का फैसला किया है।
  • कंपनी ने कहा कि उसके डीलर इन वाहनों में आवश्यक मरम्मत करेंगे और खराब कलपुर्जों को मुफ्त में बदलेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement