नई दिल्ली। होंडा ने ‘दी ग्रेट होंडा फेस्ट’ नाम से स्पेशल ऑफर की शुरुआत की है। यह ऑफर 1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 तक मान्य है। कंपनी के अनुसार, इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और 1 रुपए में होंडा एश्योर सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा, दो अमेरिका ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा। इस ऑफर का फायदा आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कार खरीदने पर भारी डिस्काउंट, मारुति 35,000 और हुंडई दे रही है 50,000 रुपए की छूट, महिंद्रा का भी ऑफर
कंपनी के अनुसार जो भी ग्राहक 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच नई होंडा कार खरीदता है वह अमेरिका ट्रिप कांटेस्ट के लिए योग्य होगा। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘एडवेंचर ऑफ स्पेस, अर्थ एंड ओसियन’ कांटेस्ट में मांगी गई जानकारी को भरना है। विजेता को कंपनी की तरफ से कैनेडी स्पेस सेंटर, ग्रैंड कैनियन, लॉस वेगास और लॉस एंजल्स घूमने का मौका मिलेगा।
होंडा की इन कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
होंडा ब्रियो : ब्रियो पर 21,200 रुपए का ऑफर दिया गया है, इसमें 1 रुपए का होंडा एश्योर मेंबरशिप भी शामिल है।
होंडा अमेज : होंडा अमेज के एस, एस (ओ), एसवी और वीएक्स वेरिएंट (पेट्रोल और डीज़ल) पर 50,000 रुपए का ऑफर मिल रहा है। इसमें 1 रुपए की होंडा एश्योर मेंबरशिप और 26,000 रुपए की एक्सेसरीज शामिल है। कंपनी के अनुसार यह ऑफर केवल 2017 में बनी होंडा अमेज पर ही मान्य है।
यह भी पढ़ें : बाइक के दिवानों के लिए यामाहा के 3 नए वेरिएंट्स, जानिए तीनों के दमदार फीचर्स के बारे में
होंडा जैज : जैज पर 42,000 रुपए का ऑफर रखा गया है। इसमें 1 रुपए की होंडा एश्योर मेंबरशिप और 15,000 रुपए का नकद डिस्काउंट शामिल है। कंपनी के अनुसार यह ऑफर जैज के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर मान्य है।
होंडा बीआर-वी : वीएक्स ग्रेड (पेट्रोल और डीजल) वैरिएंट पर एक लाख रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
स्रोत : cardekho.com