Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍कूटर Cliq, कीमत 42,499 रुपए

Honda ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍कूटर Cliq, कीमत 42,499 रुपए

Honda टू-व्हीलर ने भारत में अपना नया स्कूटर Cliq को लॉन्च किया है। दिल्‍ली में इस स्‍कूटर की कीमत 42,499 रुपए (एक्स-शो रूम) है।

Manish Mishra
Published on: June 21, 2017 8:29 IST
Honda ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍कूटर Cliq, कीमत 42,499 रुपए- India TV Paisa
Honda ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍कूटर Cliq, कीमत 42,499 रुपए

नई दिल्‍ली। Honda टू-व्हीलर ने भारत में अपना नया स्कूटर Cliq को लॉन्च किया है। दिल्‍ली में इस स्‍कूटर की कीमत 42,499 रुपए (एक्स-शो रूम) है। Honda Cliq को डिजाइन कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2016 में Navi के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन पैट्रिऑटिक रेड विद व्हाइट, ब्लैक, मोरक्कन ब्लू विद व्हाइट और ऑर्कश ग्रे के साथ पेश किया है। Honda Cliq में कंपनी का 110cc का HET इंजन दिया गया है जो 8bhp का पॉवर और 8.96Nm पिक टॉर्क जेनेरेट करेगा।

यह भी पढ़ें : Vodafone फ्री में देगी अपने ग्राहकों को 4GB हाईस्‍पीड डाटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Honda Cliq में ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Cliq 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। Honda ने इस मॉडल को कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ पेश किया है जिससे ब्रेकिंग में ज्यादा सेफ्टी मिलेगी।

Cliq की खासियतों के बारे में बात करें तो, इसमें 14 लीटर का अंडर सीट स्‍टोरेज स्‍पेस दिया गया है. ये स्कूटर लेडिज और जेन्ट्स दोनों के कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है ताकि सफर के दौरान मोबाइल भी चार्ज किया जा सके। इसके सीट की हाइट थोड़ी कम रखी गई है और सीट भी चौड़ी है। इसका वजन भी कम रखा गया है।

यह भी पढ़ें : SBI करने जा रही है देशभर में प्रॉपर्टी की मेगा ई-नीलामी, घर बैठे आप भी ले सकते हैं इसमें भाग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर को पहले राजस्थान में उपलब्ध कराया जाएगा उसके बाद धीरे-धीरे इसे भारत के अन्य शहरों में पहुंचाया जाएगा। बाजार में आने के बाद Cliq का मुकाबला भारत में Hero Pleasure, TVS Scooty Zest, Yamaha Alpha और Suzuki Let’s से रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement