नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का अपग्रेड वर्जन पेश किया है। यह स्कूटर एक्टिवा 5जी नाम से पेश किया गया है। पुराने एक्टिवा 4जी के मुकाबले इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं। कंपनी इसे मार्च की शुरआत में बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसका खुलासा भी मार्च में स्कूटर की लॉन्चिंग के दौरान ही किया जाएगा।
हाल ही में टीवीएस और सुजुकी जैसी कंपनियों ने अपने नए स्कूटर उतारे थे, ऐसे में तगड़े कॉम्पटीशन को देखते हुए माना जा रहा था कि होंडा नए बदलावों के साथ एक्टिवा को उतार सकती है। नए बदलावों की बात करें तो स्कूटर के अगले हिस्से पर एक नई एलईडी हेडलैंप दी गई है। इसके अलावा इसमें क्रोम फिनिशिंग भी दी गई है।
यह एक्टिवा ऑल-मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। इसके एक्टीरियर की बात करें तो बॉडी में 3डी प्रिंट दिय गया है। एक्टिवा 5जी में एनालॉग-डिजिटल फंक्शन के साथ एक नए डिज़ाइन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, एक रियर हुक, मल्टीफंक्शन की स्लॉट जैसे फ़ीचर शामिल हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एक्टिवा ने इसमें भी 110 सीसी का फोर स्ट्रोक और फैन-कूल पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 8 बीएचपी की पावर पैदा करती है। यह ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। ऐक्टिवा 5जी में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलैस टायर, स्टील रिम दी गई है। साथ ही इसमें सीट के नीचे स्टोरेज को भी बढ़ाया गया है।