नई दिल्ली। जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा ने अपनी सबसे लोकप्रिय 150सीसी बाइक यूनिकॉर्न को एक बार फिर से नए दम-खम के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। ऑटो एक्सपो-2016 में इसे होंडा सीबी यूनिकॉर्न-150 के नाम से लॉन्च किया गया। पूर्व में इस बाइक को बंद करके सीबी यूनिकॉर्न-160 को उतारा गया था। लेकिन यह बाइक बिक्री के मोर्चे पर पुरानी यूनिकॉर्न जैसा करिश्मा नहीं कर पाई। यही वजह है कि सीबी यूनिकॉर्न-150 को फिर से बाजार में उतारा गया है। बाइक की कीमत 67,028 रूपए रखी गई है। www.bikedekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम बता रही है क्या है इस नई बाइक में खास।
#AutoExpo2016: होंडा ने पेश की पहली क्रॉसओवर बाइक नवी, यामाहा, डीएसके, पियाजियो और UM ने भी शोकेस किए नए मॉडल
तस्वीरों में देखिए कैसी है नई यूनिकॉर्न 150
honda unicorn
honda unicorn
honda unicorn
honda unicorn
honda unicorn
honda unicorn
क्या हैं इस बाइक की स्पेसिफिकेशंस
बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो नई यूनिकॉर्न-150 में 149.1सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह मशीन 13.4बीएचपी की पावर और 12.84एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240एमएम का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130एमएम का ड्रम ब्रेक लगा है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
Have a Ride: ऑटो एक्सपो-2016 में पेश हुए ये खास स्कूटर, इस साल भारतीय सड़कों पर मचाएंगे धूम
डिजाइन में नहीं है खास बदलाव
डिजायन पर ध्यान दें तो बाइक की स्टाइल और में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। सीबी यूनिकॉर्न 150 को उतारने के बाद अब 150सीसी से 160सीसी सेगमेंट में होंडा के पास तीन बेहतरीन बाइकों की रेंज बन गई है। इसमें पहली सीबी यूनिकॉर्न-150 के अलावा सीबी यूनिकॉर्न 160 है, इसकी कीमत 77,632 रूपए है। तीसरी बाइक हाल ही में लॉन्च हुई सीबी हॉर्नेट 160-आर है। इसकी कीमत 79,900 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।