नई दिल्ली। जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने अपनी हैचबैक कार ब्रियो को नए रंगरूप के साथ पेश किया है। कंपनी ने इंडोनेशिया में चल रहे ऑटो शो के दौरान इस कार को दुनिया के सामने पेश किया। पुरानी ब्रियो के मुकाबले नई कार में कई अहम बदलाव किए गए हैं। हालांकि इसकी कुछ झलक होंडा की ही कॉम्पेक्ट सेडान अमेज से मिलती है। कंपनी ने पिछले महीने ही अमेज का भी फेसलिफ्ट वर्जन उतारा था। नई ब्रियो को कंपनी ने मस्क्युलर लुक देने के लिए फ्रंट ग्रिल में कुछ बदलाव किए हैं। वहीं कार को आरामदायक बनाने के लिए इंटीरियर में भी चेंज किए गए हैं।
ये हैं Honda ब्रियो में नए बदलाव
नई और पुरानी होंडा ब्रियो में बदलाव पर गौर किया जाए तो आपको बाहरी तौर पर आपको इसका फ्रंट लुक बदला नजर आएगा। कार में नया बंपर और नया फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। कार का पिछला हिस्सा मौजूदा ब्रियो की तरह ही दिखाई देगा। लेकिन, इसमें नया टेल लैंप लगाया गया है। इसके अलावा कार में 14-इंच का टायर लगाया है। इंडोनेशिया में होंडा ब्रियो में कंपनी ने RS ट्रिम को पेश किया है जो दिखने में काफी स्पोर्टी है। होंडा ब्रियो की इस ट्रिम में 15-इंच का टायर, साइट स्कर्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी गाइड लाइट लगाया है। हालांकि, इंडोनेशिया में कंपनी ने इस कार में सीवीटी (CVT) की भी सुविधा दी है। बताया जा रहा है कि भारत में भी इस कार को सीवीटी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें
mileage cars
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इंटीरियर में भी खास बदलाव
कार के अंदर नया डैशबोर्ड और नया डिजिटल एयर कॉन पैनल नज़र आ रहा है। होंडा ब्रियो RS ट्रिम में 6.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। कार की केबिन को ब्लैक कलर में रखा गया है। हालांकि, कार की E और S ट्रिम में डुअल-टोन कलर स्कीम (ब्लैक-बीज) का उपयोग किया गया है। अब नज़र डालते हैं होंडा ब्रियो के इंजन स्पेसिफिकेशन पर। कार में 1.2-लीटर SOHC पेट्रोल इंजन लगा है जो 87 बीएचपी का पावर और 109Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
होंडा ने लॉन्च किया अमेज का नया फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 5.29 से 8.18 लाख के बीच
Launching Soon: जल्द भारतीय सड़कों पर उतरेंगी ये शानदार कारें, ऑटो एक्सपो में दिखी इनकी झलक