Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में अब नहीं मिलेगी होंडा की एमपीवी मो‍बिलियो, खराब सेल के चलते कंपनी ने उठाया कदम

भारत में अब नहीं मिलेगी होंडा की एमपीवी मो‍बिलियो, खराब सेल के चलते कंपनी ने उठाया कदम

होंडा ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) Mobilio (मो‍बिलियो) की भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने कमजोर मांग की वजह से यह कदम उठाया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 05, 2017 16:47 IST
भारत में अब नहीं मिलेगी होंडा की एमपीवी मो‍बिलियो, खराब सेल के चलते कंपनी ने बंद की बिक्री
भारत में अब नहीं मिलेगी होंडा की एमपीवी मो‍बिलियो, खराब सेल के चलते कंपनी ने बंद की बिक्री

नई दिल्‍ली। जापान की कार कंपनी होंडा ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) Mobilio (मो‍बिलियो) की भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने कमजोर मांग की वजह से यह कदम उठाया है। कंपनी ने इस साल मार्च में इस कार का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी बिक्री भी बंद कर दी है।

यह एमयूवी होंडा ब्रियो के प्‍लेटफॉर्म पर तैयार की गई थी वहीं इसमें होंडा सिटी वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे थे। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा से था। लेकिन जहां अर्टिगा बाजार में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं मोबिलियो किसी कॉम्‍पटीशन में भी नहीं रही। हालांकि इसका प्रोडक्‍शन बंद होने के समय कंपनी ने इसका कारण इसमें सुरक्षा मानकों का अभाव बताया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement