नई दिल्ली। जापान की कार कंपनी होंडा ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) Mobilio (मोबिलियो) की भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने कमजोर मांग की वजह से यह कदम उठाया है। कंपनी ने इस साल मार्च में इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी बिक्री भी बंद कर दी है।
यह एमयूवी होंडा ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई थी वहीं इसमें होंडा सिटी वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे थे। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा से था। लेकिन जहां अर्टिगा बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं मोबिलियो किसी कॉम्पटीशन में भी नहीं रही। हालांकि इसका प्रोडक्शन बंद होने के समय कंपनी ने इसका कारण इसमें सुरक्षा मानकों का अभाव बताया था।