नई दिल्ली। भारत सरकार की तरफ से पूरी तरह से बिल्ड अप (CBU) उत्पादों के आयात पर कस्मट ड्यूटी घटाने की वजह से पावरफुल बाइक्स की कीमतों में भारी कमी आई है। जापान की टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटर्स की पावरफुल बाइक CRR1000 RR Fireblade और CRR1000 SP Fireblade की कीमतों में 2 लाख रुपए से ज्यादा की कमी देखने को मिल रही है।
CRR1000 RR Fireblade की बात करें तो पहले दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपए होती थी लेकिन आयात शुल्क घटने के बाद यह 14.78 लाख रुपए हो गई है, इसी तरह CRR1000 SP Fireblade की कीमत पहले 21.22 लाख रुपए होती थी लेकिन अब यह भी घटकर 18.68 लाख रुपए हो गई है। यानि CRR1000 RR Fireblade की कीमत में 2.01 लाख रुपए और CRR1000 SP Fireblade की कीमत में 2.54 लाख रुपए की कटौती हुई है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में पूरी तरह से बिल्ड अप उत्पादों के आयात पर आयात शुल्क को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत किया है जिसके बाद इन पावरफुल बाइक्स की कीमतों में कमी आई है।