Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी WR-V मार्च में होगी लॉन्च, जानिए क्या खास फीचर्स

Honda की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी WR-V मार्च में होगी लॉन्च, जानिए क्या खास फीचर्स

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) मार्च में नई कॉम्‍पेक्‍ट SUV WR-V लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी 4 मीटर से छोटी है।

Ankit Tyagi
Published : January 28, 2017 16:43 IST
Honda की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी WR-V मार्च में होगी लॉन्च, जानिए क्या खास फीचर्स
Honda की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी WR-V मार्च में होगी लॉन्च, जानिए क्या खास फीचर्स

नई दिल्ली। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) मार्च में नई कॉम्‍पेक्‍ट SUV WR-V लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी 4 मीटर से छोटी है। इसे पहली बार नवंबर 2016 में ब्राजील में साओ पाउलो इंटरनैशनल मोटर शो में दिखाया गया था। तब यह भारत के लिए नहीं बनाई गई थी।

क्या है WR-V का मतलब

  • Honda के मुताबिक WR-V का मतलब विनसम रनअबाउट व्हीकल है और इस होंडा की ब्राजील की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम ने तैयार किया है।

मार्च में हो सकती है लॉन्च

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda ने अपनी नई कॉम्‍पेक्‍ट SUV WR-V को भारत में लॉन्च करने की सभी तैयारी कर ली है।
  • मार्च महीने में इसको लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिश्यिल तारीख जारी नहीं हुई है।

कीमत अभी तय नहीं हुई!

  • बॉडी के कुछ पार्ट्स होंडा जैज से भी मिलते हैं।
  • जो कि बाद में मोबिलिओ में भी लगाए गए थे।
  • सब कुछ फाइनल होने के बाद कंपनी अब इसकी कीमत पर बात कर रही है।
  • होंडा WR-V में उंचे बॉनट के साथ बिल्कुल नया फ्रंट दिया है।
  • फ्रंट में लगी क्रोम ग्रिल को हैडलाइट्स के साथ मिला दिया है।
  • साथ ही इसमें हैलोजेन हैडलेंप्स के साथ डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं।
  • इसे देखने से लग रहा है जैसे कि यह होंडा CR-V की पांचवीं जेनरेशन हो।

कैसी है कार की लुक

  • कार को होंडा ने अपने पुराने डिजाइन से कार को साइड से भी थोड़ा अलग लुक दिया है।
  • अगर गाड़ी के बैक की बात करें तो इसके बैकलाइट्स को थोड़ा बदल दिया है और नंबर प्लेट को भी थोड़ा नीचे की तरफ स्पेस दिया है।
  • ड्यूअल टोन बंपर के साथ ही गाड़ी में आगे और पीछे दोनों तरफ सिल्वर कलर की स्किड प्लेट दी गई हैं।
  • इसमें 16 इंच के बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं। जो कि आॉफ रोड के लिए फिट हैं।

तस्वीरों में देखिए होंडा की नई कार BR-V

BRV

BRV-6IndiaTV Paisa

BRV-1IndiaTV Paisa

BRV-3IndiaTV Paisa

BRV-5IndiaTV Paisa

BRV-2IndiaTV Paisa

BRV-4IndiaTV Paisa

ये हैं स्पेशल फीचर्स

  • भारत में लॉन्च होने वाली होंडा WR-V में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन लगा होगा।
  • पेट्रोल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी से लैस किया जाएगा।
  • वहीं डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement