Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा कार इंडिया ने लॉन्‍च किया WR-V का नया वेरिएंट, कीमत है इसकी 9.95 लाख रुपए

होंडा कार इंडिया ने लॉन्‍च किया WR-V का नया वेरिएंट, कीमत है इसकी 9.95 लाख रुपए

WR-V का नया वी-ग्रेड एडवांस्ड और आरामदायक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें नेवीगेशन के साथ 17.7 सेंटी मीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वन पुश स्टार्ट या स्टॉप बटन शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 11, 2019 14:35 IST
Honda Cars India launches new variant of WR-V at Rs 9.95 lakh- India TV Paisa
Photo:HONDA CARS INDIA LAUNCHES

Honda Cars India launches new variant of WR-V at Rs 9.95 lakh

नई दिल्‍ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने गुरुवार को अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी WR-V का नया वेरिएंट लॉन्‍च किया है, जिसकी कीमत 9.95 लाख रुपए है। कंपनी द्वारा पेश किया गया नया वी ग्रेड डीजल इंजन ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध होगा और यह एस और वीएक्‍स ग्रेड के बीच स्‍थापित होगा।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि WR-V का नया वेरिएंट प्रीमियम एक्‍टीरियर फीचर्स जैसे हेडलैम्‍प इंटीग्रेटेड सिग्‍नेचर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और पोजीशन लैम्‍प, फ्रंट फॉग लैम्‍प और गन मेटल फ‍िनिश मल्‍टी-स्‍पोक एलॉय व्‍हील सहित कई अन्‍य हैं।

कंपनी ने बताया कि उसने WR-V के एस और वीएक्‍स ग्रेड में अतिरिक्‍त फीचर्स जैसे रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, हाई स्‍पीड अलर्ट, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक को भी जोड़ा है।

नई पेशकश और अपग्रेडेशन पर बोलते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्‍टर, सेल्‍स एंड मार्केटिंग, राजेश गोयल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि WR-V लाइन-अप में नए मॉडल को हमारे ग्राहक जरूर पसंद करेंगे।

WR-V का नया वी-ग्रेड एडवांस्‍ड और आरामदायक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें नेवीगेशन के साथ 17.7 सेंटी मीटर का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट, स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्‍स, वन पुश स्‍टार्ट या स्‍टॉप बटन शामिल हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement