Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा और पियाजियो ने उतारे बाजार में नए स्‍कूटर, कीमत 56,000 से लेकर 70,000 रुपए तक

होंडा और पियाजियो ने उतारे बाजार में नए स्‍कूटर, कीमत 56,000 से लेकर 70,000 रुपए तक

होंडा और पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपने नए स्‍कूटर लॉन्‍च किए हैं। इनकी यहां कीमत 56,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक है।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 09, 2017 20:48 IST
होंडा और पियाजियो ने उतारे बाजार में नए स्‍कूटर, कीमत 56,000 से लेकर 70,000 रुपए तक
होंडा और पियाजियो ने उतारे बाजार में नए स्‍कूटर, कीमत 56,000 से लेकर 70,000 रुपए तक

नई दिल्‍ली। होंडा और पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपने नए स्‍कूटर लॉन्‍च किए हैं। इनकी यहां कीमत 56,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक है।

होंडा ने एक्टिवा 125 का उन्नत संस्करण उतारा 

  • होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने लोकप्रिय एक्टिवा 125 स्कूटर का उन्नत संस्‍करण पेश किया।
  • दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 61,362 रुपए है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा कि,

अब एक्टिवा भारत का पहला ऐसा स्वाचालित स्कूटर है, जिसमें हेड लैंप ऑन फीचर है और जो भारत स्टेज-4 उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है।

  • कंपनी ने इसके तीन प्रकार बाजार में पेश किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 56,954 रुपए, 58,900 रुपए और 61,362 रुपए है।

पियाजियो का अप्रिलिया एसआर150 रेस स्कूटर   

  • इटली के पियाजियो समूह ने देश में अपना दूसरा स्पोर्ट-स्कूटर अप्रिलिया ब्रांड के तहत पेश किया है।
  • अप्रिलिया एसआर150 रेस की मुंबई के शोरूम में कीमत 70,288 रुपए है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि,

यह भारत में अप्रिलिया ब्रांड की यात्रा में एक अहम पड़ाव है। कंपनी ने छह माह पहले ही इस ब्रांड के तहत एसआर150 पेश किया था।

  • नए वाहन में तेज गति वाली एसलरेशन की सुविधा दी गई है, जो वाहन को तेज गति से चलने में मदद करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail