Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. खुशखबरी : 1100 रुपए में घर ले आएं Honda Activa 125, 7 हजार रुपए का मिलेगा कैशबैक

खुशखबरी : 1100 रुपए में घर ले आएं Honda Activa 125, 7 हजार रुपए का मिलेगा कैशबैक

अगर आप दोपहिया वाहन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। होंडा (Honda) अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa 125 पर बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है। इस स्कूटर पर कंपनी लो डाउन पेमेंट, कैशबैक से लेकर 2100 रुपए तक के बेनेफिट्स भी दे रही है।

Written by: India TV Business Desk
Updated : September 08, 2019 13:02 IST
honda activa 125

honda activa 125

नई दिल्ली। अगर आप दोपहिया वाहन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। होंडा (Honda) अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa 125 पर बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है। इस स्कूटर पर कंपनी लो डाउन पेमेंट, कैशबैक से लेकर 2100 रुपए तक के बेनेफिट्स भी दे रही है।

Honda के ऑफर के तहत आप होंडा एक्‍टिवा 125 (Honda Activa 125) को महज 1100 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। आपको नो कॉस्‍ट ईएमआई (No cast EMI) की भी सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं, एक्‍टिवा स्कूटर खरीदने पर फाइनेंस के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस भी आपको नहीं देनी होगी, यानी शून्‍य प्रोसेसिंग फीस पर ही आप इसे खरीदकर घर ले जा सकते हैं। 

साथ ही इस स्कूटर पर कंपनी लो डाउन पेमेंट, कैशबैक से लेकर 2100 रुपए का एक्स्ट्रा बेनेफिट भी दे रही है। अगर आप इस होंडा एक्‍टिवा 125 को पेटीएम (Paytm) से खरीदते हैं तो आपको सात हजार रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा। हालांकि इसके कुछ अलग नियम भी हैं जो कि आप अपने नजदीकी डीलर से जान सकते हैं।

गौरतलब है कि ये ऑफर मौजूदा बीएस-4 वाले मॉडल पर दिया जा रहा है। Honda Activa 125 देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी ने 124.9 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन लगाया है जोकि 8.63 PS की पाव और 10.54 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 5.3 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 60,627 से लेकर 65,012 रुपए के बीच है।

11 सितंबर को लॉन्च होगा Honda Activa 125 का बीएस-6 मॉडल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) कंपनी अपने पॉप्युलर स्कूटर Activa 125 का बीएस6 मॉडल 11 सितंबर को लॉन्च करेगी। बीएस6 ऐक्टिवा का लुक बीएस4 वाले मॉडल जैसा ही है।Honda Activa 125 के अपडेटेड मॉडल को इसी साल जून में पेश किया गया है और इसमें सेगमेंट फर्स्ट साइलेंट स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने घोषणा की थी कि Honda Activa 125 BS-VI की कीमत इसके मौजूदा BS-IV मॉडल के मुकाबले 10-15 फीसदी ज्यादा रहेगी।

मिलेगी 6 साल की वारंटी

नए Honda Activa 125 के बीएस6 मॉडल में 6 साल की वारंटी मिलेगी, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की ऑप्शनल वारंटी होगी। इस स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल 11 सितंबर को ही साफ तौर पर सामने आएंगी।

यहां फोन करके लें पूरी जानकारी
इसके अलावा अन्‍य कई ऑफर्स भी आपको मिल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप होंडा के डीलर से सम्‍पर्क कर सकते हैं या वहां फोन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1800-532-2555, 7240400666 पर फोन करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।

विशेष नोट- आप पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement