Highlights
- ग्राजिया 125 रेप्सोल टीम एडिशन की कीमत 87,138 रुपये है।
- स्कूटर आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर जैसे फीचर्स से लैस है
नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने दमदार स्कूटर ग्राजिया को नए अवतार में लॉन्च किया है। HMSI ने सोमवार को कहा कि उसने देश में अपने 125 सीसी स्कूटर ग्राजिया का एक विशेष संस्करण लॉन्च किया है, जिसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 87,138 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राजिया 125 रेप्सोल होंडा टीम संस्करण, रेप्सोल रेसिंग टीम की डिजाइन थीम, ग्राफिक्स और अन्य बातों से प्रेरित है। यह स्कूटर एक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) इंजन के साथ आता है, जो आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्विच, इंजन-कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन शामिल हैं।
लुक और स्टाइल
स्कूटर का एग्रेसिव लुक इसे बेहतरीन स्टाइल देता है, वहीं साइड पैनल पर स्प्लिट एलईडी पॉजिशन लैम्प और फ्लोर पैनल पर बेजोड़ होंडा बैजिंग ग्राजिया 125 को शानदार पर्सनेलिटी देती है।
बेहतरीन फीचर्स
अपने बेहतरीन फीचर्स एलईडी डीसी हैडलैम्प, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, साइड स्टैंड इंडीकेटर विद इंजन-कट ऑफ, इंटेलीजेंट इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, 3-स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स इसे आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं।
शानदार माइलेज
ग्राजिया 125 अपनी आधुनिक तकनीक, इनोवेशन और बोल्ड डिजाइन के साथ राइडर्स में नया जोश पैदा करता है। प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन के साथ-साथ मॉडर्न फीचर्स जैसे आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) स्कूटर के परफोर्मेंस और माइलेज को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।