Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero के बाद Honda ने लॉन्‍च की अपनी पहली BS-VI मोटरसाइकिल SP125, एक्‍स-शोरूम कीमत है 72,900 रुपए

Hero के बाद Honda ने लॉन्‍च की अपनी पहली BS-VI मोटरसाइकिल SP125, एक्‍स-शोरूम कीमत है 72,900 रुपए

नया मॉडल निवर्तमान मॉडल के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत महंगा है। लेकिन ईंधन दक्षता के मामले में 16 प्रतिशत बेहतर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 14, 2019 16:28 IST
HMSI launches BS VI-compliant SP 125 bike priced at Rs 72,900
Photo:HMSI LAUNCHES BS VI-COMPL

HMSI launches BS VI-compliant SP 125 bike priced at Rs 72,900

नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत चरण (छह) मानकों वाली मोटरसाइकिल एसपी 125 पेश की है। दिल्ली में इसकी कीमत 72,900 रुपए (एक्स-शोरूम) है। नई मोटरसाइकिल कंपनी की 125 सीसी मॉडल सीबी शाइन एसपी का स्थान लेगी। हालांकि दो पहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी बीएस चार मानकों वाली सीबी शाइन को बेचना जारी रखेगी।

एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा कि नया मॉडल 125 सीसी मोटरसाइकिल खंड में प्रौद्योगिकी, स्टाइल और प्रदर्शन के मामले में आगे है। नया मॉडल निवर्तमान मॉडल के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत महंगा है। लेकिन ईंधन दक्षता के मामले में 16 प्रतिशत बेहतर है।

एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविन्दर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी की 125सीसी की बाइक की श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 39 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कंपनी 125 सीसी की 80 लाख मोटरसाइकिल बेच चुकी है। गुलेरिया ने कहा कि एसपी 125 का उत्पादन शुरू हो गया है और मॉडल इस महीने के अंत तक डीलरों के पास पहुंचने लगेगा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement