Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो ने लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकल, जानिए क्या है इनके फीचर्स

हीरो ने लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकल, जानिए क्या है इनके फीचर्स

Super Splendor, Passion PRO और Passion XPRO नाम से 3 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। जनवरी 2018 से इन तीनों मॉडल्स को एक-एक करके बाजार में उतारा जाएगा

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 21, 2017 13:24 IST
HERO
HERO UNVEILS THE NEW PASSION PRO PASSION XPRO AND SUPER SPLENDOR

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटर्स ने अपने टू व्हीलर सेग्मेंट में 3 नई बाइक्स को लॉन्च किया है। गुरुवार को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Super Splendor, Passion PRO और Passion XPRO नाम से 3 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है जनवरी 2018 से इन तीनों मॉडल्स को एक-एक करके बाजार में उतारा जाएगा।

नई Passion PRO की खासियत

हीरो मोटर्स के मुताबिक नई Passion PRO में 110 CC का इंजन लगा हुआ है, यह बाइक 7500 rpm पर 7kW की पावर पैदा करती है और 5500 rpm पर अधिकतर 9.0Nm का टॉर्क पैदा करती है। पुराने Passion के मुकाबले नई Passion PRO 12 प्रतिशत ज्यादा पावर और टॉर्क पैदा करती है। यह बाइक शून्य से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 7.45 सेकेंड में हासिल कर लेती है। नई Passion XPRO में भी Passion PRO से मिलते जुलते ही फीचर्स हैं, हालांकि लुक के लिहाज से Passion XPRO में कुछ बदलाव किया गया है।

नई Super Splendor की खासियत

हीरो मोटर्स के मुताबिक नई Super Splendor में 125 CC का इंजन लगा हुआ है, यह बाइक 7500 rpm पर 8.4kW की पावर पैदा करती है और 6000 rpm पर अधिकतर 11Nm का टॉर्क पैदा करती है। पुराने Splendor के मुकाबले नई Super Splendor 27 प्रतिशत ज्यादा पावर और 6 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क पैदा करती है। यह बाइक अधिकतम 94 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement