देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में बड़े घमासान की तैयारी शुरू हो गई है। बजाज चेतक और टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले ही भारतीय बाजार में सुर्खियां बटोर रहे हैं। दूसरी ओर ओला जैसी नई कंपनी भी 15 अगस्त को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। इस बीच देश की सबसे बड़ी टू व्हीकल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस कर दिया है। हीरो मोटो ने होंडा से अलग होने की 10वीं वर्षगांठ पर अपना नया इलेेक्ट्रिक स्कूटर दुनिया के सामने पेश किया है।
Hero MotoCorp ने अपने ब्रांड लोगो की 10वीं सालगिराह के दौरान नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस स्कूटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी के एक ताजा वीडियो में मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल को एक सफेद रंग के स्कूटर के पास खड़ा देखा जा सकता है, जिसमें स्कूटर के डिज़ाइन की झलक प्राप्त होती है।
तेजी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर का कारोबार
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से मजबूत हो रहा है। ओला और अथर जैसे स्टार्टअप के अलावा बजाज और टीवीएस जैसी स्थापित कंपनियां बाजार में कदम रख चुकी हैं। बजाज ने जहां अपने पुराने स्कूटर ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा है वहीं टीवीएस देश के चुनिंदा शहरों में iQube को लॉन्च कर चुकी है।
कैसा है बजाज चेतक
बजाज चेतक EV की बात करें तो कंपनी ने इसके दो वेरिएंट Urbane और दूसरा Premium उतारे हैं। Urbane मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium मॉडल की कीमत 1.20 लाख रुपये है। इन स्कूटर में 3800W की मोटर दी गई है। जो 4,080W की पीक पावर जनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिगंल चार्ज में 85 से 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटों का समय लगाती है। इसकी टॉप स्पीड 70Kmph है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है और साथ ही यह पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम और जीयो फेंसिंग सपोर्ट से लैस है।
टीवीएस iQube की खूबियां
TVS iQube की एक्स-शोरूम कीमत 1,38,286 रुपये है, लेकिन सब्सिडी, बीमा और कुछ अन्य टैक्स के बाद इसकी इफेक्टिव ऑन-रोड कीमत 1,00,777 रुपये पड़ती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3000W की मोटर दी गई है, जो 4,400W की पीक पावर जनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिगंल चार्ज में 75KM की दूरी तय कर सकता है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटों का समय लगाती है। इसकी टॉप स्पीड 78Kmph है।