Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सिर्फ 14 हजार रुपए दीजिए और घर ले जाइए हीरो का स्कूटर, मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन और इंश्योरेंस

सिर्फ 14 हजार रुपए दीजिए और घर ले जाइए हीरो का स्कूटर, मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन और इंश्योरेंस

HERO मोटोकॉर्प अपने स्कूटर पर धमाकेदार ऑफर दे रहा है। इसके तहत आप सिर्फ 14,707 रुपए डाउनपेमेंट कर स्कूटर घर ले जा सकते हैं। फ्री इंश्योरेंस भी मिल रहा है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 22, 2017 15:16 IST
सिर्फ 14 हजार रुपए दीजिए और घर ले जाइए HERO का स्कूटर, मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन और इंश्योरेंस
सिर्फ 14 हजार रुपए दीजिए और घर ले जाइए HERO का स्कूटर, मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन और इंश्योरेंस

नई दिल्ली। स्कूटर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका हैहीरो मोटोकॉर्प (HERO) अपने स्कूटर पर धमाकेदार ऑफर दे रहा है। इसके तहत आप सिर्फ 14,707 रुपए डाउनपेमेंट कर स्कूटर घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी फ्री इंश्योरेंस के अलावा कुछ खास ऑफर्स भी लेकर आई है। यह ऑफर हीरो डुएट, मेस्ट्रो और प्लेजर पर लागू है।

प्लेजर पर जीरो इंटरेस्ट और फ्री इंश्योरेंस

  • हीरो प्लेजर को आप सिर्फ 14,707 रुपए के डाउनपमेंट पर खरीद सकते हैं।
  • इतना ही नहीं कंपनी है जीरो इंटरेस्ट पर लोन फ्री इंश्योरेंस भी ऑफर कर रही है।
  • स्कूटर दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत 47,255 और 45,755 रुपए है।

सिर्फ 17,710 रुपए दीजिए और पाइए डुएट

  • हीरो डुएट के लिए आपको सिर्फ 17,710 रुपए चुकाने होंगे।
  • इस स्कूटर पर भी जीरो इंटरेस्ट लोन फ्री इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा।
  • डुएट दो वेरिएन्ट्स में है। जिसकी कीमत 48,130 रुपए और 49,780 रुपए है।

तस्‍वीरों में देखिए बजाज V12

Bajaj V150

bajaj-v-150-1 Bajaj V

india-tv-paisa-bajaj-vBajaj V

india-tv-paisa-bajaj-v-4Bajaj V

india-tv-paisa-bajaj-v-3Bajaj V

bajaj-v-150-2 Bajaj V

bajaj-v-150-3 Bajaj V

bajaj-v-150-4 Bajaj V

india-tv-paisa-bajaj-v-2Bajaj V

मेस्ट्रो के लिए करना होगा 19,907 रुपए डाउन पेमेंट

  • हीरो का स्कूटर मेस्ट्रो जिसकी कीमत 50,330 रुपए (एक्स-शोरूम) से 51,780 रुपए के बीच है।
  • इसे आप सिर्फ 19,907 रुपए के डाउनपेमेंट पर हासिल कर सकते हैं।
  • यहीं नहीं स्कूटर के लिए इंश्योरेंस के लिए भी आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
  • इसके अलावा जीरो इंटरेस्ट पर लोन भी मिल जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement