Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो ने अबतक बेचे 7.5 करोड़ से ज्यादा टू व्हीलर, सालभर में 72 लाख बाइक्स बेचकर बनाया नया रिकॉर्ड

हीरो ने अबतक बेचे 7.5 करोड़ से ज्यादा टू व्हीलर, सालभर में 72 लाख बाइक्स बेचकर बनाया नया रिकॉर्ड

हीरो मोटोकॉर्प के लिए 2017 का सितंबर महीना शानदार रहा है, सितंबर में कंपनी ने 7.20 लाख टू-व्हीलर बेचकर मासिक बिक्री का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 02, 2018 15:57 IST
Hero Motocorp
Hero Motocorp Surpassed 75 million units in cumulative sales since its inception

नई दिल्ली। साल 2017 में दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कपनी बन चुकी हीरो मोटोकॉर्प के लिए 2017 दमदार साल रहा है, कंपनी ने 2017 के दौरान टू-व्हीलर की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2017 में जनवरी से दिसंबर तक कंपनी ने 72,07,363 टू व्हीलर की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है, दुनिया में किभी कंपनी ने एक साल में इतने ज्यादा टू व्हीलर नहीं बेचे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक कंपनी जब से टू-व्हीलर की मार्केट में उतरी है तब से लेकर अबतक कुल मिलाकर 7.5 करोड़ से ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री कर चुकी है। 2017 में कंपनी ने नए कीर्तिमान बनाए, जुलाई-सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प ने 20 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बेचे हैं और दुनिया की ऐसी पहली कंपनी बनी है जिसने एक तिमाही में 20 लाख की बिक्री के आंकड़े को पार किया है।

हीरो मोटोकॉर्प के लिए 2017 का सितंबर महीना शानदार रहा है, सितंबर में कंपनी ने 7.20 लाख टू-व्हीलर बेचकर मासिक बिक्री का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद 2017 में धनतेरस के दिन हीरो मोटोकॉर्प ने एक दिन की बिक्री का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। कंपनी ने धनतेरस के दिन देशभर में 3 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बेचे थे।

हीरोमोटो कॉर्प ने मंगलवार को दिसंबर के लिए बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक दिसंबर में उसकी टू-व्हीलर सेल में 43 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक बीते दिसंबर में उसने कुल 4,72,731 टू-व्हीलर की बिक्री की है जबकि 2016 के दिसंबर में 3,30,202 टू-व्हीलर की सेल हुई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement