नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर जनवरी में छह लाख से अधिक वाहन बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। जनवरी 2018 में कंपनी ने 641,501 यूनिट की बिक्री की। कंपनी ने जनवरी 2017 में 487,088 यूनिट की बिक्री की थी। जनवरी 2018 में हीरो की बिक्री में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री, वाणिज्य एवं कस्टमर केयर प्रमुख अशोक भसीन ने कहा कि हमनें ओवरऑल टू-व्हीलर मार्केट में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल की है। वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 10 महीनों में हीरो मोटोकॉर्प ने 60 लाख से अधिक यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वित्त वर्ष समाप्त होने में अभी दो माह शेष हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मजबूत बिक्री को बनाए रखने के लिए प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट पर अपना फोकस बढ़ाया है। कंपनी ने ऑल-न्यू एक्सट्रीम 200आर को जनवरी में लॉन्च किया है। इसकी बिक्री पूरे देश में अप्रैल 2018 से शुरू की जाएगी।
बजाज ऑटो की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़ी
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो की जनवरी में कुल बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 3,53,147 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में उसने 2,41,917 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,35,188 यूनिट की तुलना में 50 प्रतिशत बढ़कर 2,02,193 यूनिट पर पहुंच गई।
इस दौरान घरेलू बाजार में मोटरसाइकिलों की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 1,63,111 यूनिट पर तथा व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 154 प्रतिशत बढ़कर 39,082 यूनिट पर पहुंच गई है। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसका निर्यात भी 41 प्रतिशत बढ़कर पिछले साल के 1,06,729 यूनिट की तुलना में 1,50,954 यूनिट पर पहुंच गया है।