Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero MotoCorp ने बंद की मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक की बिक्री, जानिए क्यों

Hero MotoCorp ने बंद की मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक की बिक्री, जानिए क्यों

Hero MotoCorp ने इग्निटर, हंक और एचएफ डॉन मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है। वहीं, मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक की बिक्री बंद की।

Ankit Tyagi
Updated : June 09, 2017 9:58 IST
Hero MotoCorp ने बंद की मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक की बिक्री, जानिए क्यों
Hero MotoCorp ने बंद की मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक की बिक्री, जानिए क्यों

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorpअपने विभिन्न मॉडलों और संस्करणों का उत्पादन चरणबद्ध तरीके से बंद कर रही है। इसके पीछे कंपनी की योजना अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को फिर से तैयार करना है ताकि भविष्य की वृद्धि को देखते हुए वह प्रीमियम श्रेणी की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके। यह भी पढ़े: हीरो ने i3s तकनीक के साथ पेश की HF Deluxe, दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 46630 रुपए

बंद की इन मॉडल्स की बिक्री

इस बात की पुष्टि करते हुए कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने हाल के महीनों में इग्निटर, हंक और एचएफ डॉन मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है और मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक और करिज्मा आर मोटरसाइकिल के वैरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। यह भी पढ़े: हीरो मोटो कॉर्प का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत घटा, कुल 16.22 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई

स्कूटर एवं प्रीमियम श्रेणी की बाइक पर फोकस

अधिकारी ने कहा, वर्तमान में हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के पुनर्संगठन एवं एकीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रह हैं और हमारा अधिक ध्यान स्कूटर एवं प्रीमियम श्रेणी पर है। उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत कंपनी पहले ही अपने मौजूदा मॉडलों के नए संस्करण बाजार में उतार चुकी है जिनमें ग्लैमर, मैस्ट्रो एज, डुएट और प्लेजर शामिल हैं। यह भी पढ़े: हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमतें 500-2200 रुपए तक बढ़ाई

6 नए मडॉल लॉन्च करने की तैयारी

मोटरसाइकिल के 100 और 150 सीसी के बाजार में पहले से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली हीरो मोटोकॉर्प की योजना चालू वित्त वर्ष में आधा दर्जन नए उत्पाद पेश करने की है। अधिकारी ने कहा, दो नए मॉडल सिंतबर के त्यौहारी मौसम में बाजार में पेश किए जाएंगे। वहीं ऑटो एक्सपो-2018 में हम 200 सीसी की एक नयी मोटरसाइकिल पेश करेंगे। यह भी पढ़े: Bajaj Auto ने बढ़ाए बाइक के दाम, Pulsar की कीमतों में किया इजाफा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement