Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. GST की अटकलों के बावजूद जून में हीरो, होंडा और टीवीएस की बढ़ी बिक्री, लेकिन बजाज की सेल 25% घटी

GST की अटकलों के बावजूद जून में हीरो, होंडा और टीवीएस की बढ़ी बिक्री, लेकिन बजाज की सेल 25% घटी

भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एवं स्‍कूटर्स और टीवीएस मोटर्स के बिक्री में उत्‍साहजनक वृद्धि दर्ज की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 04, 2017 13:43 IST
GST की अटकलों के बावजूद जून में हीरो, होंडा और टीवीएस की बढ़ी बिक्री, लेकिन बजाज की सेल 25% घटी
GST की अटकलों के बावजूद जून में हीरो, होंडा और टीवीएस की बढ़ी बिक्री, लेकिन बजाज की सेल 25% घटी

वहीं बात की जाए चेन्नई की टीवीएस कंपनी की, तो कंपनी ने जून महीने में 11.8 फीसदी अधिक दोपहिया वाहन बेचे। इसके साथ ही इस महीने बिक्री का आंकड़ा 2,68,638 इकाई तक पहुंच गया। जबकि पिछले साल के जून महीने से तुलना की जाए तो कंपनी ने इस दौरान 2,40,236 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने इस बार जून में 90,448 स्कूटर बेचे जो जून,2016 की 67,590 की बिक्री से 33.8 फीसदी अधिक हैं।

वहीं ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर्स लिमिटेड (एचएमएसआई) की बिक्री जून में चार प्रतिशत बढ़ गई। पिछले महीने कंपनी ने 4,44,713 वाहन बेचे। जबकि पिछले साल की जून से तुलना करें तो उस समय कंपनी ने 4,27,222 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत वृद्धि के साथ उसने 2,71,017 स्कूटर बेचे । पिछले साल जून में उसने 2,65,361 स्कूटर बेचे थे। कंपनी की मोटरसाइकिलें भी पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत अधिक बिकी। उसने जून, 2016 में 1,42,618 मोटर साइकिल की तुलना में जून 2017 में 1,45,481 मोटरसाइकिलें बेचीं जो दो प्रतितशत वृद्धि दर्शाती है।

देश की तीनों दिग्‍गज कंपनियों के उलट पिछले महीने देश की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बजाज ऑटो की कुल दोपहिया वाहन बिक्री में पिछले महीने 25 फीसदी गिरावट आ गई। इसी के साथ इस बार जून में 2,04,667 इकाई रही। जबकि 2016 की बाज करें तो इस दौरान जून में बजाज ऑटो ने 2,73,298 दोपहिया वाहन बेचे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement