नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी Hero Motocorp ने मंगलवार को दिल्ली में अपनी नई बाइक Xtreme 200R को लॉन्च कर दिया। कंपनी के मुताबिक यह बाइक अप्रैल 2018 से Hero Motocorp के सभी शोरूम पर उपलब्ध होगी और जल्दी ही इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि 9 से 14 फरवरी के दौरान दिल्ली एनसीआर में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी। Xtreme 200 R के फीचर्स इस तरह से हैं।
इंजन
Hero Motocorp के मुताबिक Xtreme 200R में 200 सीसी का BSIV इंजन लगा हुआ है जो 8000 rpm पर 18.4 PS की पॉवर पैदा करता है। यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड सिर्फ 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है और अधिकतम 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चल सकती है।
कंट्रोल
कंपनी के मुताबिक बाइक में ब्रेक के लिए आगे के टायर में 276 मिलीमीटर डिक्स ब्रेक लगा हुआ है जबकि पिछले टायर पर 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक है। बाइक में कंट्रोल और सही बैलेंसिंग के लिए और भी कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ में बेहतर लुक के लिए स्पोर्टी हेडलाइट, आईब्रो की शेप में एलईडी पायलट लैंप और एलईडी टेल लैंप दिया हुआ है। लंबी ड्राइव को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में नई सीट लगाई गई है।