Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero ने लॉन्‍च की i3S टेक्नोलॉजी से लैस नई अचीवर 150, कीमत 61800 से शुरू

Hero ने लॉन्‍च की i3S टेक्नोलॉजी से लैस नई अचीवर 150, कीमत 61800 से शुरू

देश की प्रमुख टूव्‍हीलर निर्माता कंपनी Hero मोटाकॉर्प ने अपनी बाइक अचीवर 150 को भारत में लॉन्च कर दी है। हीरो अचीवर की कीमत 61,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 26, 2016 15:02 IST
Hero ने लॉन्‍च की i3S टेक्नोलॉजी से लैस नई अचीवर 150, कीमत 61800 से शुरू- India TV Paisa
Hero ने लॉन्‍च की i3S टेक्नोलॉजी से लैस नई अचीवर 150, कीमत 61800 से शुरू

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख टूव्‍हीलर निर्माता कंपनी Hero मोटाकॉर्प ने अपनी बाइक अचीवर 150 को भारत में लॉन्च कर दी है। हीरो अचीवर 150 का बेस वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ है, जिसकी कीमत 61,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 62,800 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Hero अप्रैल 2017 में 15 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है जिसके तहत हीरो अचीवर 150 पहला प्रोडक्ट है।

दिवाली पर लॉन्‍च होंगी ये 5 नई Bikes, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक

150 cc bikes

honda-unicornIndiaTV Paisa

TVS-ApacheIndiaTV Paisa

Bajaj-PulsarIndiaTV Paisa

suzuki-gixxerIndiaTV Paisa

Honda-CB-Hornet-160RIndiaTV Paisa

Yamaha-FZ-SIndiaTV Paisa

Hero ने लॉन्‍च की पहले से दमदार स्‍पलेंडर iSmart 110, एक्‍स शोरूम कीमत 53,300

पुरानी अचीवर से एकदम जुदा

  • Hero अचीवर 150 में कई बदलाव करते हुए नए फीचर्स लगाए गए हैं।
  • इसके अलावा इसकी स्टाइलिंग में भी नया करने की कोशिश की गई है।
  • यह बाइक i3S टेक्नोलॉजी (Idle Start-Stop System) के साथ पेश की गई है।
  • इससे पहले स्‍पलेंडर सीरीज की बाइक में i3S टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल हुआ है।
  • साथ ही मेंटेनेंस फ्री बैटरी, साइड स्टैंड इंडिकेटर और ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।
  • इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज वी15 और होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 से है।
Engine 150 CC Mileage 58.0 Kmpl
Maximum Power 13.4bhp No Of Cylinder 1
Maximum Torque 12.8Nm. Gear 5-Speed

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement