मुंबई। हार्ले डेविडसन इंडिया ने आज अपनी मध्य स्तर की रेसिंग बाइक स्ट्रीट रॉड भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपए है।
कंपनी की मार्केटिंग डायरेक्टर पल्लवी सिंह ने बताया कि,
कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है। यह बाइक कंपनी के स्ट्रीट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसमें 750वी-ट्विन इंजन लगा हुआ है।
- स्ट्रीट रॉड स्ट्रीट 750 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हॉर्स पावर और 5 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क पैदा करती है।
- इसमें नया रियर शॉक अब्जॉर्बर फीचर भी शामिल किया गया है, जो इसकी क्षमता को और अधिक बढ़ाता है।
हार्ले डेविडसन इंडिया ने अगस्त, 2009 में अपना परिचालन शुरू किया था।
- कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप की नियुक्ति जुलाई, 2010 में की थी।
- वर्तमान में कंपनी यहां 14 मॉडलों की बिक्री करती है।
- हार्ले डेविडसन का मुख्यालय गुरुग्राम में है और हरियाणा के बावल में इसकी असेंबली इकाई है।