Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. harley davidson की पहली ई-बाइक लाइववायर आज होगी लॉन्च, भारत में इतनी हो सकती है कीमत

harley davidson की पहली ई-बाइक लाइववायर आज होगी लॉन्च, भारत में इतनी हो सकती है कीमत

अमेरिका की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन आज अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक LiveWire भारतीय बाजार में पेश कर रही है। इसे 2019 के अंत तक या फिर 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिकी बाजार में इस बाइक की कीमत 29,800 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये है। 

Written by: India TV Business Desk
Published : August 27, 2019 12:40 IST
harley davidson first electric motorcycle livewire

harley davidson first electric motorcycle livewire

नई दिल्ली। अमेरिका की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन आज अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक LiveWire भारतीय बाजार में पेश कर रही है। इसे 2019 के अंत तक या फिर 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिकी बाजार में इस बाइक की कीमत 29,800 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये है। वहीं भारतीय बाजार में इसकी कीमत 32-35 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। 

हार्ले-डेविडसन लाइववायर की खासियत

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक टर्न-नेविगेशन, जियोफेन्सिंग और ब्लूटूथ जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स बाइक को स्मार्ट बनाने के साथ ही प्रीमियम होने का अहसास भी देगी। इलेक्ट्रिक बाइक हार्ले-डेविडसन लाइववायर तीन रंग लाइम ग्रीन, ऑरेंज और ब्लैक में मौजूद होगी।

बैटरी क्षमता- इस इलेक्ट्रिक बाइक में 15.5 kWh की बैट्री मिलेगी। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर के दो विकल्प मौजूद होंगे। स्टैन्डर्ड लेवल-1 चार्जर से बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज करने में 12 घंटे का समय लगेगा होगी वहीं स्टैन्डर्ड लेवल-3 के चार्जर से यह बैटरी केवल 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर (LiveWire) में फुल एलईडी हेडलैंप और स्पोर्टस्टर फ्यूल टैंक जैसा मिलता है। इसके साथ ही टैंक के भीतर के सभी एलिमेंट इलेक्‍ट्रिक मिलेंगे। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एबीएस और ट्रैक्शन-कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर वाटर कूल्ड पीएसएम (परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर) तकनीक से लैस होगा। इस बाइक में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 103.5 का पावर और 116Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे हार्ले-डेविडसन द्वारा बनाया गया सबसे ताकतवर इंजन माना जा रहा है।

रफ्तार- लाइववायर बाइक 15.5 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के साथ आएगी, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर ये बाइक शहर में 225 किलोमीटर वहीं हाईवे पर 113 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हार्ले डेविडसन के मुताबिक यह बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। लाइववायर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसमें बेल्ट-ड्राइव सिस्टम के जरिए मोटर से पिछले पहिये तक पावर पहुंचती है।

लाइववायर बाइक में होंगे 7 राइडिंग मोड्स- यह बाइक रिचार्जेबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (RESS) से लैस है। बाइक में 7 राइडिंग मोड्स हैं, जिनमें स्पोर्ट, रोड, रेन, रेंज और तीन कस्टम मोड्स शामिल हैं। बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने सबसे पहले 2014 में पेश किया था। हालांकि, प्रोडक्शन-रेडी वर्जन इलेक्ट्रिक बाइक को सितंबर 2018 में पेश किया गया था। बाइक में अप-साइड-डाउन शोवा फ्रंट सस्पेंशन है वहीं पिछला सस्पेंशन मोनोशॉक दिया गया है, जिसे सुविधा अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

परंपरागत क्रूजर बाइक से होगी अलग- बाइक में बहुत ही दमदार दिखने वाले एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बेहद स्पोर्टी दिखने वाला फ्यूल टैंक होगा जो हार्ले-डेविडसन की परंपरागत क्रूजर बाइक से अलग होगा। ब्रेक की बात करें तो पिछले पहिये में 260 एमएम की डिस्क ब्रेक है वहीं सामने के पहिये पर 300 एमएम के दो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो आगे और पीछे दोनों तरफ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement