Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. क्‍या आप खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड गाड़ी, तो उसके बारे में ऐसे करें जानकारी हासिल

क्‍या आप खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड गाड़ी, तो उसके बारे में ऐसे करें जानकारी हासिल

क्‍या आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल तो कर लें। पता करेन की प्रक्रीया बेहद आसान है

Dharmender Chaudhary
Updated : February 07, 2016 16:10 IST
क्‍या आप खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड गाड़ी, तो उसके बारे में ऐसे करें जानकारी हासिल
क्‍या आप खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड गाड़ी, तो उसके बारे में ऐसे करें जानकारी हासिल

नई दिल्‍ली। क्‍या आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल तो कर लें। मान लीजिए आपने कोई गाड़ी खरीद ली और उस गाड़ी ने कोई एक्‍सीडेंट किया था तो अब उसकी जिम्‍मेदारी आप पर आ जाएगी। किसी भी पुरानी गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल करना अब बहुत ही आसान हो गया है। इसलिए जरूरी है कि आप उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लें।

यह भी पढें- Any Time Insurance: ATM से भी करवा सकेंगे कार या बाइक का इंश्‍योरेंस, IRDA ने शुरू की तैयारी

ये है तरीका

किसी भी गाड़ी की जानकारी हासिल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से केवल 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना है। सड़क परिवाहन मंत्रालय ने वेब एप भी विकसित की है, जिसके जरिये आप किसी वाहन और उसके मालिक से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तस्वीरों में देखें पूरा प्रोसेस

Vahan service

Untitled-3 (4)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (7)IndiaTV Paisa

Untitled-4 (4)IndiaTV Paisa

ज्वाइंट सेक्रेटरी अभय दामले के मुताबिक ऐसी पहल के माध्यम से कार खरीदने वाले लोग सारी जानकारी एक मैसेज पर ले सकते हैं। इसकी मदद से एंफोर्समेंट एजेंसी भी नकली डॉक्यूमेंट्स का पता लगा सकती हैं। लोग लिमिटेड जानकारी जैसे कि चेसिस और इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन का स्थान और आरसी की वैधता मुफ्त में पा सकते हैं।
लोग अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं।

क्या है प्रोसेस
1. टाइप करें VAHAN <रजिस्ट्रेशन नंबर> और 7738299899 पर भेज दें।
2. आपके पास इससे संबंधित डिटेल्स एसएमएस के जरिए आ जाएगी
3. या फिर आप https://parivahan.gov.in पर जाकर चेसिस नंबर और इंजन नंबर के जरिये भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि वाहन शब्द के बाद स्पेस देकर गाड़ी का नंबर लिखें।
वाहन शब्द अंग्रेजी में कैपिटल लैटर्स में होना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement