नई दिल्ली। क्या आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल तो कर लें। मान लीजिए आपने कोई गाड़ी खरीद ली और उस गाड़ी ने कोई एक्सीडेंट किया था तो अब उसकी जिम्मेदारी आप पर आ जाएगी। किसी भी पुरानी गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल करना अब बहुत ही आसान हो गया है। इसलिए जरूरी है कि आप उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लें।
यह भी पढें- Any Time Insurance: ATM से भी करवा सकेंगे कार या बाइक का इंश्योरेंस, IRDA ने शुरू की तैयारी
ये है तरीका
किसी भी गाड़ी की जानकारी हासिल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से केवल 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना है। सड़क परिवाहन मंत्रालय ने वेब एप भी विकसित की है, जिसके जरिये आप किसी वाहन और उसके मालिक से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तस्वीरों में देखें पूरा प्रोसेस
Vahan service
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ज्वाइंट सेक्रेटरी अभय दामले के मुताबिक ऐसी पहल के माध्यम से कार खरीदने वाले लोग सारी जानकारी एक मैसेज पर ले सकते हैं। इसकी मदद से एंफोर्समेंट एजेंसी भी नकली डॉक्यूमेंट्स का पता लगा सकती हैं। लोग लिमिटेड जानकारी जैसे कि चेसिस और इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन का स्थान और आरसी की वैधता मुफ्त में पा सकते हैं।
लोग अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
क्या है प्रोसेस
1. टाइप करें VAHAN <रजिस्ट्रेशन नंबर> और 7738299899 पर भेज दें।
2. आपके पास इससे संबंधित डिटेल्स एसएमएस के जरिए आ जाएगी
3. या फिर आप https://parivahan.gov.in पर जाकर चेसिस नंबर और इंजन नंबर के जरिये भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि वाहन शब्द के बाद स्पेस देकर गाड़ी का नंबर लिखें।
वाहन शब्द अंग्रेजी में कैपिटल लैटर्स में होना चाहिए।