Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फोर्ड ने पेश की नई फिएस्टा हैचबैक, चार वेरिएंट में होगी लॉन्च

फोर्ड ने पेश की नई फिएस्टा हैचबैक, चार वेरिएंट में होगी लॉन्च

फोर्ड ने फिएस्टा हैचबैक के नए अवतार से पर्दा उठा दिया है। फिएस्टा हैचबैक को जर्मनी के कोलोन में आयोजित हुए ‘गो फर्दर’ इवेंट के दौरान पेश किया गया।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 30, 2016 17:58 IST
Facelift: फोर्ड ने पेश की नई फिएस्टा हैचबैक, चार वेरिएंट में होगी लॉन्च
Facelift: फोर्ड ने पेश की नई फिएस्टा हैचबैक, चार वेरिएंट में होगी लॉन्च

नई दिल्ली। फोर्ड ने फिएस्टा हैचबैक के नए अवतार से पर्दा उठा दिया है। नई फिएस्टा हैचबैक को जर्मनी के कोलोन में 29 नवंबर को आयोजित हुए ‘गो फर्दर’ इवेंट के दौरान पेश किया गया। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ को देखते हुए इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।

चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा

  • नई फिएस्टा को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
  • इसका एक क्रॉसओवर अवतार भी आएगा।
  • भारत की बात करें तो यहां फोर्ड ने फिएस्टा नाम से सेडान मॉडल उतारा था।
  • शुरुआती फोर्ड फिएस्टा मॉडल को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं, इसके बाद कंपनी ने नई फोर्ड फिएस्टा उतारी, जो पुराना जादू दोहराने में नाकाम रही।

पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं

  • नई फिएस्टा को मौजूदा फिएस्टा की तरह ही बी प्लेटफार्म पर बनाया गया है।
  • हालांकि इस प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव हुए हैं।
  • डिजायन के मामले में यह पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है।
  • इसके हैडलैंप्स और फ्रंट ग्रिल फोर्ड के फोकस मॉडल से मिलते-जुलते हैं।
  • यह पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ी और थोड़ी नीची लगती है।
  • फोर्ड का दावा है कि नई फिएस्टा पहले की तुलना में ज्यादा स्मूद, फुर्तीली और किफायती है।

तस्वीरों में देखिए ऑटोमैटिक हैचबैक गाड़ियां

automatic hatchback cars 3 lac-10lac

Maruti-BalenoIndiaTV Paisa

Polo-GTIndiaTV Paisa

Tata-NanoIndiaTV Paisa

Hyundai-i-10IndiaTV Paisa

Ford-FigoIndiaTV Paisa

सनरूफ से लैस नई कार

  • नई फिएस्टा के केबिन में अच्छी क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल हुआ है।
  • इसमें पैनारोमिक सनरूफ, आठ इंच की फ्लोटिंग स्क्रीन के साथ सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम, नया साउंड सिस्टम।
  • सेफ्टी के लिए टक्कर की चेतावनी देने वाला सिस्टम और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 1.0 लीटर का ईकोबूस्ट 3-सिलेन्डर इंजन मिलेगा।
  • पावर, टॉर्क और गियर ट्रांसमिशन से जुड़ी जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं।
  • भारत में फोर्ड चाहे तो फिएस्टा हैचबैक के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रयोग के तौर पर कदम रख सकती है।
  • अगर फिएस्टा हैचबैक यहां आती है तो इसका मुकाबला हुंडई की आई-20 और मारूति सुज़ुकी की बलेनो से होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement