Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में Ford की नई कार मस्‍टांग का खत्‍म हुआ इंतजार, 13 जुलाई को होगी लॉन्‍च

भारत में Ford की नई कार मस्‍टांग का खत्‍म हुआ इंतजार, 13 जुलाई को होगी लॉन्‍च

Ford भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कार मस्टांग लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी अपनी इस कार को 13 जुलाई को भारतीय सड़कों पर पेश करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 03, 2016 11:29 IST
भारत में Ford की नई कार मस्‍टांग का खत्‍म हुआ इंतजार, 13 जुलाई को होगी लॉन्‍च- India TV Paisa
भारत में Ford की नई कार मस्‍टांग का खत्‍म हुआ इंतजार, 13 जुलाई को होगी लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। अमेरिकी दिग्‍गज ऑटोमोबाइल कंपनी Ford भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कार मस्टांग लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी अपनी इस कार को 13 जुलाई को भारतीय सड़कों पर पेश करेगी। फोन ने भारत में पहली बार मस्‍टांग की झलक इस साल की शुरुआत में हुए 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई थी। कंपनी के मुताबिक यह प्रीमियम सेगमेंट की सेडान कार है। जिसकी भारत में कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

1965 में लॉन्‍च हुई थी पहली मस्‍टांग

मस्टांग Ford के क्‍लासिक कार मॉडल में से एक है। इस कार को कंपनी ने सबसे पलहे 1965 में अमेरिकी बाजार में लॉन्‍च किया था, तब से ही ये कार रफ्तार के शौकीनों के बीच एक अलग मुकाम हासिल किए हुए है। भारत में लॉन्च होने वाली Ford मस्टांग में 5.0-लीटर Ti-VCT V8 इंजन लगाया गया है और कार की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। भारत में ये कार कंप्‍लीटली बिल्‍ट युनिट(सीबीयू) रूट के ज़रिए लाई जाएगी।

Ford Mustang

mustang-1IndiaTV Paisa

2 (68)IndiaTV Paisa

3 (67)IndiaTV Paisa

5 (62)IndiaTV Paisa

4 (66)IndiaTV Paisa

ये हैं इस कार की खासियतें

कार का हुड लंबा और रियर छोटा है और इसलिए ही इस कार को पोनी कार भी कहा जाता है। कार में स्टाइलिश हेड-लैंप, रियर डिफ्यूज़र और 18-इंच मैग्नेटिक ग्लॉस पेंट एल्यूमीनियम व्हील लगाया गया है। इसके अलावा कार में एलईडी लगा एचआईडी हेड-लैंप, एलईडी टेल-लैंप, डुअल-ज़ोन HVAC सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉरमेशन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, डुअल-फ्रंट एयरबैग और नी-बैग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

जानिए 3 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बीच में मिलने वाली शानदार ऑटोमैटिक हैचबैक कार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement