Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ford ने SUV एंडेवर की कीमतों में की भारी कटौती, 2.82 लाख रुपए तक कम हो गए दाम

Ford ने SUV एंडेवर की कीमतों में की भारी कटौती, 2.82 लाख रुपए तक कम हो गए दाम

अमेरिकी कंपनी Ford ने अपनी प्रीमियम SUV एंडेवर के दाम घटाने की घोषणा की है। कीमतों में यह कटौती 1.72 लाख रुपए से लेकर 2.82 लाख रुपए तक की गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 28, 2016 16:02 IST
Ford ने SUV एंडेवर की कीमतों में की भारी कटौती, 2.82 लाख रुपए तक कम हो गए दाम
Ford ने SUV एंडेवर की कीमतों में की भारी कटौती, 2.82 लाख रुपए तक कम हो गए दाम

नई दिल्‍ली। त्‍योहारों के सीजन में अपनी सेल्‍स बढ़ाने के लिए कार कंपनियों ने ऑफर्स के साथ कीमतों में कटौती की शुरूआत कर दी है। अमेरिकी कंपनी Ford ने अपनी प्रीमियम SUV एंडेवर के दाम घटाने की घोषणा की है। कीमतों में यह कटौती 1.72 लाख रुपए से लेकर 2.82 लाख रुपए तक की गई है।

उम्‍मीद की जा रही है कि Ford आने वाले त्‍योहारी सीजन में अपनी दूसरी कारों पर डिस्‍काउंट ऑफर्स पेश कर सकती है।

  • Ford ने इसी साल एंडेवर को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया था।
  • बाजार में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और शेवरले ट्रेलब्लेज़र से है।
  • कीमतों में कटौती के बाद अब भारतीय बाजार में फोर्ड को बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • ये डिस्काउंट सिर्फ Trend वेरिएंट के लिए ही लागू है।
  • 2.2-लीटर (ऑटोमेटिक गियरबॉक्स) फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत अब 23.78 लाख रुपए है।
  • 3.2-लीटर Trend 4×4 वेरिएंट (ऑटोमेटिक) की कीमत में भी 1.72 लाख रुपये की कटौती की गई है।
  • अब इसकी कीमत 25.93 लाख रुपये हो गई है।

ये हैं कारों की नई कीमतें  

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में अंतर
2.2 ट्रेंड 4x4 मैनुअल 26,608,00 23,780,00 2.82 लाख रुपए
2.2 ट्रेंड 4x2 ऑटोमैटिक 25,508,00 23,78,000 1.72 लाख रुपए
3.2 ट्रेंड 4x4 ऑटोमैटिक 27,658,00 25,930,00 1.72 लाख रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement