Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ford ने लॉन्‍च किया EcoSports का सिग्‍नेचर एडिशन, कीमत 9.26 लाख से शुरू

Ford ने लॉन्‍च किया EcoSports का सिग्‍नेचर एडिशन, कीमत 9.26 लाख से शुरू

Ford ने ईकोस्‍पोर्ट्स का सिग्‍नेचर एडिशन लॉन्‍च किया है। Ford इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.26 लाख रुपये से शुरू है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 10, 2016 17:29 IST
Ford ने लॉन्‍च किया EcoSports का सिग्‍नेचर एडिशन, कीमत 9.26 लाख से शुरू- India TV Paisa
Ford ने लॉन्‍च किया EcoSports का सिग्‍नेचर एडिशन, कीमत 9.26 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। दिवाली के मौके पर बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियां धड़ाधड़ नए मॉडल लॉन्‍च कर रही हैं। इसी क्रम में अमेरिकी दिग्‍गज कंपनी Ford ने भी अपनी कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी ईकोस्‍पोर्ट्स का सिग्‍नेचर एडिशन लॉन्‍च किया है।

Ford इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.26 लाख रुपये से शुरू है।

इस अपडेटेड Ford इकोस्पोर्ट Titanium ट्रिम मॉडल है, जिसमें कई स्पोर्टी एक्सेसेरीज और एक्टीरियर ग्राफिक्स लगाई गई है जिसकी कीमत 37,894 रुपये है।

तस्वीरों में देखिए किन गाड़ियों से है विटारा ब्रेजा का कॉम्पिटिशन

vitara brezza competitiors

index (10)IndiaTV Paisa

2 (28)IndiaTV Paisa

6 (12)IndiaTV Paisa

index1 (7)IndiaTV Paisa

3 (26)IndiaTV Paisa

5 (21)IndiaTV Paisa

क्‍या हैं नई ईकोस्‍पोर्ट्स में बदलाव

  • Ford की नई इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन में नया एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप लगाया गया है।
  • गाड़ी के फ्रंट और रियर बंपर को स्‍पोर्टी लुक के लिए सिल्वर लाइन का इस्तेमाल किया गया है।
  • एक्‍सेसरीज में ब्लैक ग्रिल, ब्लैक मोल्डेड हेडलैंप, 16-इंच ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इसके अलावा इस एडिषन में ब्लैक मिरर कवर, ब्लैक फॉग लैंप बेज़ेल और ब्लैक रूफ रेल शामिल है।
  • कार के अंदर एल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट, ब्लैक विनाइल सीट कवर लगाया गया है ।

इंजन में कोई बदलाव नहीं

Ford इकोस्पोर्ट का ये एडिशन पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर इंजन लगाया गया है जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, कार के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर TDCi इंजन लगा है। इसके अलावा ये कार 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन यूनिट लगाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement