Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ford एंडेवर हुई महंगी, कंपनी ने SUV की कीमतों में की 1.72 लाख रुपए की बढ़ोत्‍तरी

Ford एंडेवर हुई महंगी, कंपनी ने SUV की कीमतों में की 1.72 लाख रुपए की बढ़ोत्‍तरी

अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Ford ने भारत में अपनी एसयूवी कार एंडेवर की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। फोन ने इसकी कीमत 1.72 लाख रुपए तक बढ़ा दी हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 12, 2016 16:31 IST
Ford एंडेवर हुई महंगी, कंपनी ने SUV की कीमतों में की 1.72 लाख रुपए की बढ़ोत्‍तरी
Ford एंडेवर हुई महंगी, कंपनी ने SUV की कीमतों में की 1.72 लाख रुपए की बढ़ोत्‍तरी

नई दिल्‍ली। अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Ford ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी कार एंडेवर की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। फोन ने इसकी कीमत 1.72 लाख रुपए तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले इसी सप्‍ताह Ford ने अपनी हैचबैक कार फीगो और सेडान फीगो एस्पायर के दाम में 91,000 रूपए तक कटौती की घोषणा की थी।

Toyota ने पेश किया Innova क्रिस्‍टा का पेट्रोल वर्जन, कीमत 13.72 से 19.62 लाख के बीच

ये हैं बेमिसाल खासियतों से लैस 8 हाइब्रिड Cars

Hybrid Cars

camryToyota Camry

toyota-prius-1Toyota Prius

honda-accordHonda Accord

e2o (2)e2o

passat-gtepassat GTE

e-varito (1)Verito

nissannissan x trail

sonata-hybridsonata

जानिए किस वैरिएंट में हुई कितनी बढ़ोत्‍तरी

Ford से प्राप्‍त सूचना के मुताबिक 2.2 लीटर इंजन वैरिएंट की ट्रेंड श्रेणी की कार की कीमतों में न्‍यूनतम 1.43 लाख रुपए की बढ़ोत्‍तरी की है। कंपनी ने 4X2 एमटी, 4X2 एटी और 4X4 एमटी वैरिएंट पेश किए हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा बढ़ोत्‍तरी 4X2 एटी टाइटेनियम मॉडल की कीमतों में 1.44 लाख रुपए हुई है। इसके अलावा कंपनी ने 3.2 लीटर वेरिएंट के दो मॉडल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की है। इसका ट्रेंड 4X4 एटी मॉडल अब 1.17 लाख रुपए महंगा हो गया है। वहीं टाइटेनियम 4X4 एटी की कीमत सबसे ज्‍यादा 1.71 लाख रुपए बढ़ी है।

Ford ने Figo और एस्‍पायर की कीमतों में की 91000 रुपए तक की कटौती

क्‍या हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Ford एंडेवर दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पहले वेरिएंट में 2.2 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन दिया गया है। इसकी पावर 160 पीएस और टॉर्क 385 एनएम है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, जबकि 6-सपीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। दूसरे वेरिएंट में 3.2 लीटर का 5-सिलेन्डर इंजन दिया गया है। इसकी ताकत 200 पीएस और टॉर्क 470 एनएम है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement