Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अमेरिका में बिकने वाली पहली Made in India कार होगी Ford EcoSport, जल्‍द लॉन्‍च होगा फेसलिफ्ट वर्जन

अमेरिका में बिकने वाली पहली Made in India कार होगी Ford EcoSport, जल्‍द लॉन्‍च होगा फेसलिफ्ट वर्जन

EcoSport अमेरिका में बिकने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी। फोर्ड नई EcoSport को चेन्‍नई स्थि‍त प्‍लांट में तैयार करेगी। जहां से इसका निर्यात किया जाएगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 16, 2016 17:34 IST
अमेरिका में बिकने वाली पहली Made in India कार होगी Ford EcoSport, जल्‍द लॉन्‍च होगा फेसलिफ्ट वर्जन
अमेरिका में बिकने वाली पहली Made in India कार होगी Ford EcoSport, जल्‍द लॉन्‍च होगा फेसलिफ्ट वर्जन

नई दिल्‍ली। Ford EcoSport पसंद करने वालों के लिए दो खास खबरें है। पहला, कंपनी जल्‍द ही इस कार का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर फेसलिफ्ट इकोस्‍पोर्ट की तस्‍वीरें जारी की गई हैं। कार के लुक में खास बदलाव किए गए हैं।

वहीं दूसरी दिलचस्प बात यह है कि यह अमेरिका में बिकने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी। फोर्ड नई EcoSport को चेन्‍नई स्थि‍त प्‍लांट में तैयार करेगी। जहां से इसका निर्यात किया जाएगा।

फोर्ड जल्‍द ही इस नई EcoSport को लॉस एंजिलिस मोटर शो में दुनिया के सामने पेश करेगी। भारत में भी फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट को लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है कि नई ईकोस्पोर्ट, नए साल में भारत में दस्तक देगी। अमेरिका में इसकी बिक्री 2018 से शुरू होगी।

लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा टीयूवी-300, नूवोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।

तस्‍वीरों में देखिए फोर्ड की नई ईकोस्‍पोर्ट

Ford EcoSport

ford--6IndiaTV Paisa

ford--5IndiaTV Paisa

ford-8IndiaTV Paisa

ford--4IndiaTV Paisa

ford--3IndiaTV Paisa

ford--2IndiaTV Paisa

ford-9IndiaTV Paisa

ford--10IndiaTV Paisa

ford-ecosport (1)IndiaTV Paisa

ford--7IndiaTV Paisa

ये सब खास होगा ईकोस्‍पोर्ट में

  • फोर्ड ने इस फेसलिफ्ट EcoSport  में कुछ खास बदलाव किए हैं, फ्रंट में क्रोम ग्रिल दी गई है।
  • हैडलैंप्स मौजूदा ईकोस्पार्ट जैसे हैं, इनमें प्रोजेक्टर प्लस हैलोजन लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है।
  • इंडिकेटर को फॉग लैंप्स के नीचे रखा गया है। साइड में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • नई ईकोस्‍पोर्ट में आपको नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
  • टेल लैंप्स के डिजायन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
  • EcoSport  के अमेरिकन वर्जन में स्पेयर व्हील नहीं मिलेगा।
  • भारत को लेकर संभावना है कि यहां नई ईकास्पोर्ट में स्पेयर व्हील दिया जा सकता है।
  • नई ईकोस्पोर्ट के केबिन में काफी बदलाव हुए हैं।
  • बदलावों में नया स्टीयरिंग व्हील और ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
  • साथ ही सेंट्रल कंसोल पर ‘फ्लोटिंग’ टाइप टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम शामिल है।

अमेरिका में फोर्ड ईकोस्पोर्ट को 1.0 लीटर के 3-सिलेन्डर ईकोबूस्ट टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। 2.0 लीटर वाले इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रहेगा।

भारत की बात करें तो यहां ईकोस्पार्ट फेसलिफ्ट को मौजूदा वर्जन वाले 1.5 लीटर टीडीसीआई डीज़ल, 1.5 लीटर टी-वीसीटी और 1.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement