हमने साइंस फिल्मों में उड़ने वाली कारें कई बार देखी हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने इस फंतासी को सच कर दिखाया है। हाल ही में तुर्की में फ्लाईंग कार की टेस्टिंग की गई है। इस कार काम नाम सेजेरी Cezeri रखा गया है। मीडिया खबरों के अनुसार सेजेरी को तुर्की के इंजीनियर्स ने डिजाइन किया है और पिछले हफ्ते ही इस्तांबुल में इसकी सफल टेस्टिंग भी पूरी की गई है। इसे विकसित करने वाले इंजीनियर्स ने बताया कि यह फ्लाईंग कार प्रोटोटाइप है और फिलहाल इसे लॉन्च करने की कोई प्लानिंग नहीं है।
कार की डिजाइन की बात करें तो इस कार में बड़े ब्लेड्स लगे हुए हैं। इस फ्लाइंग कार सेजेरी की लंबाई करीब 10 मीटर है और इसका वजन 230 किलोग्राम है। कंपनी के मुताबिक इस कार को लॉन्च होने में अभी 10 से 15 साल का समय लगेगा। इस कार को बनाने वाली कंपनी बेयकार आगे भी टेस्टिंग के लिए अन्य प्रोटोटाइप तैयार करने की प्लानिंग की है।
बता दें कि पिछले साल ही सितंबर में सेजेरी को हर साल इंस्तांबुल में तुर्कीकश टेक्नोलॉजी एंड एयरोस्पेस द्वारा आयोजित किए जाने वाले टेक्नोफेस्ट में पेश किया गया था। इस कार का नाम जाने-माने इंजीनियर इस्माइल अल-जजारी के नाम पर रखा गया है।