नई दिल्ली। हुंडई ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसूयवी कोडनेम QXI का टीजर जारी किया है। कंपनी ने #WhenYouLoveToExplore प्रोजेक्ट के तहत आने वाली एसयूवी का पहला टीजर वीडियो आधिकारिक तौर पर जारी किया है। यह कार सब-चार मीटर एसयूवी होगी, जो सीधे तौर पर महिंद्रा की एक्सयूवी 300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से टक्कर लेगी।
हुंडई के आने वाली इस एसयूवी का कोडनाम क्यूएक्सआई है और भारत में इसका नाम हुंडई स्टाइएक्स रहने की संभावना है। एसयूवी के इस नए व पहले टीजर वीडियो में पावरफुल इंजन और आरामदायकता के बारे में बताया गया है। नई हुंडई क्यूएक्सआई कंपनी की नई कनेक्टेड टेक्नोलॉजी कार होगी।
इस नई कार के न्यूयॉर्क इंटरनेशल ऑटो शो में प्रदर्शित होने की संभावना है। यह ऑटो शो 17 से 29 अप्रैल तक आयोजित होगा। हुंडई QXi या स्टाइएक्स को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में बेचा जाएगा, जिसमें शामिल होंगे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन। 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन 100 हॉर्स पावर की शक्ति देगा, जबकि 1.4 लीटर डीजल इंजन 90 हॉर्स पावर की ऊर्जा प्रदान करेगा।
इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट, मल्टीपल एयरबैग्स, रिसर्व पार्किंग सेंसर और कैमरा, ईएससी, ईबीडी के साथ एबीएस, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कलर्ड एमआईडी, वॉइस कमांड जैसे फीचर होंगे। हुंडई QXi की भारत में कीमत 7.7 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है।