Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई की क्रेटा, ट्यूसॉन और सेंटा-फे के बीच है अनोखा और दिलचस्प मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

हुंडई की क्रेटा, ट्यूसॉन और सेंटा-फे के बीच है अनोखा और दिलचस्प मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

हुंडई की ताज़ा पेशकश नई ट्यूसॉन, सबसे हिट कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा और प्रीमियम फुल साइज़ एसयूवी सेंटा-फे। इन तीनों की कीमतों के बीच का अंतर 4 लाख रूपए का है।

Ankit Tyagi
Updated : December 14, 2016 7:49 IST
हुंडई की क्रेटा, ट्यूसॉन और सेंटा-फे के बीच है अनोखा और दिलचस्प मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर
हुंडई की क्रेटा, ट्यूसॉन और सेंटा-फे के बीच है अनोखा और दिलचस्प मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

नई दिल्‍ली। आमतौर पर एक कंपनी की कार की तुलना मुकाबले में मौजूद दूसरी कंपनी की कार से होती आई है लेकिन आज यहां हम एक ही कंपनी की तीन SUV कारों को एक-दूसरे के मुकाबले में उतारने जा रहे हैं।

इस दिलचस्प कंपेरिज़न में शामिल हैं हुंडई की ताज़ा पेशकश नई ट्यूसॉन, सबसे हिट कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा और प्रीमियम फुल साइज़ एसयूवी सेंटा-फे। इन तीनों की कीमतों के बीच का अंतर करीब 4 लाख रूपए का है।

cardekho.com के साथ इंडियाटीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है कि तीनों एसयूवी किस मामले में अपने आप को एक-दूसरे से अलग साबित करती हैं।

डिजायन और कद-काठी

क्रेटा Vs ट्यूसॉन

सबसे पहले बात करते हैं क्रेटा और ट्यूसॉन की… दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफार्म पर बनी हैं, लेकिन दोनों का डिजायन काफी अलग है। क्रेटा जहां पारंपरिक एसयूवी जैसी दिखती है, वहीं ट्यूसॉन बड़ी, दमदार और मॉर्डन नजर आती है। दोनों ही एसयूवी में ऊंची शोल्डर लाइन के साथ स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है। अंतर की बात करें तो नई ट्यूसॉन, क्रेटा से 205 एमएम ज्यादा लम्बी, 70 एमएम ज्यादा चौड़ी और 30 एमएम ज्यादा ऊंची है। बाहरी डिजायन के मामले में दोनों में ही आगे की तरफ थ्री-स्लेट क्रोम ग्रिल दी गई है लेकिन ट्यूसॉन की ग्रिल ज्यादा ऊंची है जो इसे आक्रामक अंदाज़ देती है। ट्यूसॉन में पतले डबल-बैरल हैडलैंप्स लगे हैं, जो इसे शार्प बनाते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए इन कारों के बीच मुकाबला

Hyundai SUV

0IndiaTV Paisa

1 (114)IndiaTV Paisa

2 (106)IndiaTV Paisa

3 (106)IndiaTV Paisa

4 (106)IndiaTV Paisa

5 (99)IndiaTV Paisa

6 (52)IndiaTV Paisa

7 (33)IndiaTV Paisa

8 (32)IndiaTV Paisa

ट्यूसॉन Vs सेंटा-फे

हुंडई ट्यूसॉन और सेंटा-फे में थोड़ी सी समानताएं दिखती हैं। शोल्डर लाइन, रूफ लाइन और ए, बी और सी पिलर के मामले में दोनों मिलती-जुलती हैं। यहां भी बदलाव शुरू होता है इनकी कद-काठी से… सेंटा-फे, ट्यूसॉन से 215 एमएम ज्यादा लंबी, 30 एमएम  ज्यादा चौड़ी और 30 एमएम ज्यादा ऊंची है। डिजायन की बात करें तो सेंटा-फे काफी हद तक क्रेटा से मिलती-जुलती है, इसकी ग्रिल और हैडलैंप्स क्रेटा की याद दिलाते हैं। हालांकि कद-काठी के मामले में ट्यूसॉन, सेंटा-फे के ज्यादा करीब है।

इंजन और फीचर

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुंडई क्रेटा दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। ट्यूसॉन में एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन लगा है, जबकि सेंटा-फे एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। यहां तीनों एसयूवी में एक जैसी बात ये यह है कि तीनों ही डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। क्रेटा के पावरफुल वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीआरडीआई डीज़ल इंजन लगा है, जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। हुंडई ट्यूसॉन में नई एलांट्रा वाला 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। डीज़ल इंजन की पावर 185 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। पेट्रोल इंजन की ताकत 155 पीएस और टॉर्क 192 एनएम का है।

बात करें सेंटा-फे की तो इसके डीज़ल वेरिएंट में 2.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 197 पीएस की पावर और 436 एनएम का टॉर्क देता है। इन तीनों कारों में यह सबसे ज्यादा पावरफुल और ज्यादा टॉर्क देने वाली है।

तीनों ही एसयूवी के डीज़ल वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ मौजूद हैं। क्रेटा और ट्यूसॉन केवल टू-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है, जबकि सेंटा-फे में ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मौजूद है।

फीचर की बात करें तो तीनों ही एसयूवी में कीमत के लिहाज से अच्छे फीचर दिए गए हैं। क्रेटा में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं, वहीं ट्यूसॉन में ड्यूल बैरल एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट लगी है। सेंटा-फे में जेनन हैडलैंप्स मिलेंग। तीनों ही एसयूवी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। केबिन में ध्यान दें तो तीनों में ही टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट के साथ नेविगेशन और मल्टी फंक्शन कंट्रोल स्विच वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। ट्यूसॉन और सेंटा-फे में क्रूज़ कंट्रोल और आठ इंच की इंफोटेंमेंट डिस्प्ले मिलेगी, जबकि क्रेटा में सात इंच की डिस्प्ले लगी है।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

कीमत के मामले तीनों एसयूवी के टॉप वेरिएंट, दूसरी एसयूवी के बेस वेरिएंट से लगभग 4 लाख रूपए महंगे हैं। यहां सबसे सस्ती हुंडई क्रेटा है। क्रेटा की शुरूआती कीमत 9.22 लाख रूपए है, जो 14.5 लाख रूपए तक जाती है। ट्यूसॉन की कीमत 18.9 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 24.9 लाख रूपए तक जाती है। सेंटा-फे की शुरूआती कीमत 28.5 लाख है, जो 31.9 लाख रूपए तक जाती है। कीमत में अंतर के कारण फीचर लिस्ट में भी कम-ज्यादा का अंतर देखने को मिलेगा। हुंडई क्रेटा और ट्यूसॉन में जहां पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था है, वहीं सेंटा-फे में सात पैसेंजर बैठ सकते हैं।

निष्कर्ष

तीनों ही एसयूवी अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनी हैं। जिसके पास बजट थोड़ा टाइट है और एसयूवी जैसी कार की चाहत है, उनके लिए हुंडई क्रेटा सबसे बेहतर विकल्प है। अगर बजट ज्यादा है और क्रेटा से कुछ ज्यादा की चाहत है, तो फिर हुंडई ट्यूसॉन की तरफ मुड़ा जा सकता है। ऐसे ग्राहक जिनके पास बज़ट की समस्या नहीं है और जो प्रीमियम एसयूवी के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग का भी शौक रखते हैं उनके लिए सेंटा-फे माकूल रहेगी।

Source: cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement