नई दिल्ली। इटेलियन कंपनी Fiat अपनी बहुप्रतीक्षित कार एर्गो से पर्दा उठा दिया है। यह कार सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च की जाएगी। यह कंपनी की मौजूदा हैचबैक कार पुंटो की जगह लेगी। Fiat ने 12 साल पहले पुटो को पेश किया था। यह कार भारत सहित दुनिया के दूसरे बाजार में बेची जा रही है। ब्राजील में पेश होने वाली एर्गो के डिजाइन और स्टाइल को देखकर ही पता चलता है कि कंपनी भारत में भी अपनी पोजिशन को बेहतर बनाते हुए धमाके की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके भारत में लॉन्च होने की तरीख नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि 2018 के ऑटोएक्सपो में इसे पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़े: Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार
देखिए ये दमदार एसयूवी ग्रैंड चेरोकी
Jeep grand-cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Fiat द्वारा पेश की गई एर्गो हैचबैक पुंटो के मुकाबले काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही है। फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें नई ग्रिल दी गई है। फ्रंट में एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं। ये डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट से लैस हैं। ग्रिल के नीचे स्टाइलिश फॉग लैंप भी दिए गए हैं। कार में डायमंड कट वाले एलॉय व्हील भी मिलेंगे। वहीं पिछले हिस्से में एलईडी टेल लैंप, विंडस्क्रीन स्पॉयलर मिलेगा। इंटीरियर पर गौर करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें 300 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। यह भी पढ़े: मारुति डिजायर को मिली 44000 से ज्यादा बुकिंग, डिलिवरी के लिए 10 हफ्ते करना होगा इंतजार
ये हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस
ब्राजील में पेश की जाने वाली एर्गो को कंपनी ने तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर के साथ पेश होगा जो कि 78 पीएस की पावर और 106 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। दूसरा इंजन 1.3 लीटर वाला है, जिसकी पावर 110 पीएस है, वहीं इसका टॉर्क 139 न्यूटन मीटर है। इसके अलावा तीसरा इंजन 1.8 लीटर का है। यह इंजन 140 पीएस की पावर और 189 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। इस में 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटेड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।