Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फिएट ने भारत में शुरू की Jeep Compass Trailhawk की बिक्री, कीमत है इसकी 26.8 लाख रुपए

फिएट ने भारत में शुरू की Jeep Compass Trailhawk की बिक्री, कीमत है इसकी 26.8 लाख रुपए

कंपनी ने कहा है कि यह मॉडल तुरंत प्रभाव से देशभर में उसके मौजूदा सभी 82 एफसीए ब्रांड खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 25, 2019 15:21 IST
FCA India starts nationwide sale of Jeep Compass Trailhawk
Photo:JEEP COMPASS TRAILHAWK

FCA India starts nationwide sale of Jeep Compass Trailhawk

नई दिल्ली। फिएट क्रिस्‍लर ऑटोमोबाइल्‍स (एफसीए) इंडिया ने मंगलवार को अपनी भारत में बनी जीप कम्पास ट्रेलहॉक की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। ऑल-व्‍हील ड्राइव मॉडल का दाम 26.8 लाख रुपए रखा गया है।  एफसीए इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि जीप कम्पास ट्रेलहॉक में भारत चरण छह अनुपालन वाला दो लीटर टर्बोडीजल इंजन लगा है, जो कि 170 हार्सपॉवर का है और इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक  ट्रांसमिशन है। 

कंपनी ने कहा है कि यह मॉडल तुरंत प्रभाव से देशभर में उसके मौजूदा सभी 82 एफसीए ब्रांड खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा। जीप कम्पास का मूल्य दायरा 15.6 लाख रुपए (अखिल भारतीय) के साथ शुरू होता है। 

एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविन फ्लायन ने कहा कि हम ट्रेलहॉक में जीप के रूप में काफी कुछ भारतीय बाजार में पेश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि भारतीय ग्राहक इसकी सराहना करेंगे और इसका आनंद उठाएंगे।  

जीप कम्‍पास ट्रेलहॉक में अन्‍य फीचर्स के साथ रॉक मोड टेरेन सिलेक्‍शन दिया गया है जो इसके ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाता है। इसमें ऑटो, स्‍नो, मड और सैंड मोड दिया गया है। जीप कम्‍पास ट्रेलहॉक में छह एयरबैग्‍स हैं, जिसमें साइड फॉल कर्टेन एयरबैग भी शामिल हैं, जो पलटने की स्थिति में सभी यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement