Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पेश हुई एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार, सिर्फ 2.39 सेकंड में पकड़ लेगी 97kmph की रफ्तार

पेश हुई एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार, सिर्फ 2.39 सेकंड में पकड़ लेगी 97kmph की रफ्तार

फैरडे फ्यूचर ने एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार की घोषणा की है। यह कार सिर्फ 2.39 सेकंड्स में 0 से 97 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 06, 2017 17:42 IST
पेश हुई एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार, सिर्फ 2.39 सेकंड में पकड़ लेगी 97kmph की रफ्तार- India TV Paisa
पेश हुई एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार, सिर्फ 2.39 सेकंड में पकड़ लेगी 97kmph की रफ्तार

नई दिल्ली। फैरडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक ने एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार की घोषणा की है। यह कार सिर्फ 2.39 सेकंड्स में 0 से 97 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। कंपनी ने लॉस वेगास में कन्जयूर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में ऐलान किया कि एएफ91 मॉडल की बुकिंग 5,000 डॉलर (करीब 3.4 लाख रुपए) में की जा सकती है। इस कार की डिलिवरी 2018 में होगी।

तस्‍वीरों में देखिए ये शानदार कार

Electric car FF91

ff4  IndiaTV Paisa

ff-1  IndiaTV Paisa

ff-5  IndiaTV Paisa

ff-2 (1) IndiaTV Paisa

ff-3  IndiaTV Paisa

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार से बेहतर

  • फैरडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टेस्ला के वर्चस्व को तोड़ने की तैयारी में है।
  • इसने मार्केट में टेस्ला की कारों के मुकाबले ज्यादा बेहतर इलेक्ट्रिक कार लाने का ऐलान किया है।
  • कंपनी का दावा है कि यह कार महज 2.39 सेकंड्स में 0 से 97 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा।
  • टेस्ला की मॉडल एस पी100डी 2.5 सेकंड्स में इतनी रफ्तार पकड़ती है।
  • फैरडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार एक बार रिचार्ज करने के बाद 604 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
  • टेस्ला की कार 315 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

कंपनी के इंजिनियरिंग के एक्जिक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट निक सैंपसन ने बताया, ‘ऑटो जगत में नए युग का यह पहला दिन है। यह कार एक नई तरह की कार है।’

कार में ये हैं खास फीचर्स

  • इसमें सेमि ऑटोनॉमस मोड है जिसकी मदद से सेल्फ पार्किंग की जा सकती है।
  • इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए कई मॉडम लगे हुए हैं।
  • प्रत्येक ड्राइवर और कार में सवार लोगों के हिसाब से इसमें सेटिंग्स की जा सकती है।
  • फैरडे फ्यूचर स्टार्टअप को चीनी अरबपति कारोबारी वाईटी जिया आर्थिक सहयोग मुहैया करा रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement