Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन! अगस्त में 39% की ग्रोथ के साथ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 2.5 लाख के पार

ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन! अगस्त में 39% की ग्रोथ के साथ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 2.5 लाख के पार

अगस्त महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 07, 2021 11:18 IST
ऑटो इंडस्ट्री के आए...

ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन! अगस्त में 39% की ग्रोथ के साथ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 2.5 लाख के पार

नयी दिल्ली। कोरोना संकट से पहले ही मुश्किल दिन देख रही भारत की ऑटो इंडस्ट्री के दिन बदलने लगे हैं। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी है। अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी। 

अगस्त महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत के उछाल के साथ 53,150 इकाई रही। अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई का था। तिपहिया की बिक्री इस दौरान 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 16,923 इकाई रही थी। अगस्त में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 13,84,711 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त, 2020 में कुल वाहन बिक्री 12,09,550 इकाई रही थी।

हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, होंडा की सेल बढ़ी 

देश की प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में अगस्त में बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के बीच धारणा सुधरने से माह के दौरान हुंदै, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर तथा होंडा की यात्री वाहन की बिक्री बढ़ गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढकर 15,973 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,651 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-ऑटोमोटिव खंड विजय नाकरा ने कहा कि थार, एक्सयूवी 300, हाल में पेश बोलेरो नियो तथ बोलेरो पिक-अप श्रृंखला ने माह के दौरान अच्छा बुकिंग आंकड़ा हासिल किया। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति वाहन उद्योग के लिए वैश्विक मुद्दा है। टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 28,018 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,583 इकाई थी।  

मारुति की घटी सेल 

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री में अगस्त में गिरावट आई। मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त मे छह प्रतिशत घटकर 1,10,080 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,16,704 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से माह के दौरान उसकी बिक्री प्रभावित हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement